जयपुर के डॉक्टरों ने कोरोना के इलाज में हासिल की कामयाबी,

संवाददाता राहुल भारद्वाज ब्यूरो हैड

रीडर टाइम्स

एचआईवी,स्वाइन फ्लू व मलेरिया की दवाओं के सम्मिलित प्रयोग से एसएमएस के डॉक्टरों ने हासिल की कामयाबी

जयपुर ,देश मे कोरोना को लेकर हंगामा मचा हुआ है व कोरोना संक्रमितों की सँख्या 95 से बढ़कर 107 हो गई है परंतु इस बीच मे देशवासियों के लिए सुखद खबर यह है कि राजस्थान में कोरोना से संक्रमित तीन मरीज सेहतमंद हो चुके है।रविवार को चिकित्सा विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार इटली के 69 साल के बुजुर्ग व आदर्श नगर जयपुर निवासी 85 वर्षीय बुजुर्ग की रिपोर्ट नेगेटिव आई है इससे पूर्व तीन दिन पहले इटली की 70 वर्षीय महिला की रिपोर्ट भी नेगेटिव आ गई है इससे चिकित्सा विभाग ने कुछ राहत की सांस ली है।गौरतलब है कि जयपुर के एसएमएस अस्पताल के डॉक्टरों को यह कामयाबी एचआईवी,मलेरिया व स्वाईन फ्लू की दवाओं के सम्मिलित प्रयोग से हासिल हुई है ।इटली के मरीजों के स्वस्थ होने के सूचना के लिए इटली के दूतावास को विभाग द्वारा सूचित कर दिया गया है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव रोहित कुमार सिंह का इस सम्बंध में कहना है कि इटली के दूतावास से जवाब आने के बाद इटली के मरीजों को आइसोलेशन वार्ड से अन्य जगह पर शिफ्ट कर दिया जाएगा वही भारतीय बुजुर्ग के परिजन चाहें तो अब मरीज को निजी अस्पताल में भी ले जा सकते है।उन्होंने डॉक्टरों की टीम को इस कामयाबी के लिए बधाई दी है।इस बीच राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी ट्वीट कर डॉक्टरों की इस कामयाबी पर बधाई दी है।

एसएमएस के डॉक्टरों की वह टीम जिसने किया है कमाल

राजधानी के सबसे बड़े सवाईमानसिंह में कोरोना के इलाज में कामयाबी हासिल करने वाली डॉक्टरों की इस टीम में डॉ सुधीर भंडारी, डॉ रमन शर्मा, डॉ प्रकाश केसवानी, डॉ एस बनर्जी,डॉ भरत शर्मा, डॉ सुशील भाटी, डॉ आराधना शर्मा, डॉ श्रीकांत शर्मा, डॉ विष्णु गुप्ता, डॉ परमानन्द,डॉ पीएस पिपलीवाल,डॉ निकिता शर्मा,डॉ महेंद्र,डॉ पुष्पेंद्र, डॉ अजित सिंह,डॉ हरीश जाकर,डॉ उमाशंकर कुमावत,डॉ दिलीप राज के अलावा नर्सिंग स्टाफ सन्दीप मीणा और अरमान चितोसिया शामिल थे ।