नगर पालिका और जल संस्थान के खिलाफ समाजसेवियों ने शुरू किया क्रमिक अनशन

मुकेश कुमार
रीडर टाइम्स न्यूज़
हमीरपुर जिले की मौदहा नगर पालिका बीते कई वर्षों से भ्रष्टाचार के मामलों को लेकर उजागर है और इस बार पेयजल समस्या को लेकर अनशन पर बैठे कुछ लोगों ने एक और भ्रष्टाचार से जुड़ा मोर्चा खोल दिया है पेयजल समस्या से जूझ रहे स्थानीय लोग व समाजसेवियों ने क्रमिक अनशन की शुरुआत कर दी है इनका कहना है कि जब तक समस्या का समाधान नहीं होता तब तक यह लोग अनावृत अनशन जारी रखेंगे।

अनशन में बैठे स्थानीय लोग व समाजसेवियों ने बताया कि नगर पालिका मौदहा द्वारा नलकूप लगाने के लिए तकरीबन 2 करोड रुपए का बजट दिया गया था जिस पर महज 2 नलकूप तो लग गए हैं लेकिन पेयजल की समस्या अभी भी जस की तस बनी हुई जबकि यही दो नलकूप निजी तौर पर 10 से 15 लाख में कराए जा सकते हैं। आपको बता दें कि बीते माह उप जिला अधिकारी को सौंपा गया ज्ञापन में पेयजल आपूर्ति की समस्या के निदान ना होने पर अनशन की चेतावनी दी गई थी और अभी तक समस्या का समाधान ना होने के चलते समाजसेवियों ने क्रमिक अनशन शुरू किया है इतना ही नहीं अनशन पर बैठे लोगों ने भ्रष्ट अधिकारियों की किस तरह से पोल खोली है आप खुद सुन लीजिए।