फिल्म राज़ी में चला आलिया भट्ट का धमाल , जानिए अब तक का कलेक्शन

Film_Companion_Trailer-Talk_Raazi_lead_4

 

आलिया भट्ट और एक्टर विक्की कौशल की फिल्म ‘राजी’ को बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन से ही अच्छा रिसपॉन्स मिल रहा है | फिल्म ने तीन दिन में ही बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की है। पहले वीकेंड में ही राज़ी फिल्म 30 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी है | कहानी से लेकर एक्टिंग तक इस फिल्म के हर पहलू ने दर्शकों के दिलों में ऐसी धाक जमा दी है | आलिया की सधी हुई अदाकारी और फ़िल्म की निर्देशक मेघना गुलज़ार के बेहतरीन निर्देशन का कमाल है। आलिया भट्ट की राजी 2018 की टॉप 5 फिल्मों में शामिल हो गई है |

 

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने एक ट्वीट करते हुए इसकी जानकारी दी, अपने ट्वीट में उन्होंने इस साल की टॉप 5 ऑपनिंग वीकेंड फिल्मों की लिस्ट जारी की है | इस लिस्ट में आलिया भट्ट की राजी को पांचवा स्थान मिला है | बता दें, फिल्म ने रविवार को भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कारोबार किया और 14.11 करोड़ कमाए. इसके साथ ही अगर फिल्म की तीन दिन के कमाई के आंकड़े मिलाए जांए तो फिल्म ने अब तक कुल 32.94 करोड़ का कारोबार कर लिया है | अभिनेत्री ने कहा कि फिल्म को मिली शानदार प्रतिक्रिया से हम सभी गर्व महसूस कर रहे हैं और वह बेहद खुश हैं, खासकर मेघना गुलजार को लेकर क्योंकि फिल्म की रिलीज के पहले वह काफी नर्वस महसूस कर रही थीं |

 

इस फिल्म की कहानी हरिंदर सिक्का की नॉवल ‘कॉलिंग सहमत’ पर आधारित है | और फिल्म में आलिया ने सहमत नाम की कश्मीरी लड़की की भूमिका निभाई है | फिल्म में आलिया भारत के लिए पाकिस्तान की जासूसी करती हैं | फिल्म की कहानी 1971 में हुए भारत और पाकिस्तान के युद्ध पर आधारित है और कहानी आलिया भट्ट के इर्द गिर्द घूमती है | इस फिल्म का निर्देशन मेघना गुल्जार ने किया है | मेघना ने फिल्म को बखूबी निर्देशित किया है और कहानी को काफी अच्छे से पेश किया है |

 

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अनुमान लगाया था कि फिल्म तीन दिन में 31 करोड़ के आसपास कमाई कर लेगी। और संडे के कलेक्शन पर नजर डालें तो फिल्म में 30 का आंकड़ा पार कर लिया है। फिल्म को पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ का बहुत फायदा मिला है। भारत और पाकिस्तान पर फिल्माई गई ये फिल्म सभी को पसंद आ रही है। खासतौर से आलिया की एक्टिंग की काफी तारीफ हो रही है। उम्मीद जताई जा रही है कि फिल्म की कमाई इस हफ्ते भी जारी रहेगी। फिल्म की खास बात यह है कि इस शुक्रवार फिल्म सोलो रिलीज हुई है, इसका फायदा भी फिल्म को मिल रहा है। बता दें फिल्म लगभग 25 करोड़ के बजट में बनी है इसलिए फिल्म को हिट होने के लिए तकरीबन 50 करोड़ रुपये की कमाई करनी होगी, जो कि फिल्म की शुरुआत को देखते हुए मुश्किल नहीं लगता है।