फुले अम्बेडकरी आंदोलन अपनी ऊंचाइयों को छूने के लिए है तत्पर : टीम लक्ष्य 

संवाददाता मोहम्मद वैश
रीडर टाइम्स न्यूज़

लखीमपुर- खीरी में दिनांक 3 मार्च 2021 को लक्ष्य की लखीमपुर – खीरी टीम ने बहुजन जागरूकता अभियान के तहत लक्ष्य युथ कमांडर अंकुल चौधरी के  नेतृत्व में एक कैडर कैम्प का आयोजन लखीमपुर खीरी की तहसील मितौली के गांव कोटरा में किया | लक्ष्य टीम द्वारा किये जा रहे निरन्तर जागरूकता अभियान के तहत जिसमें बहुजन समाज की बढ़ती भागेदारी इस बात की गवाह है कि प्रदेश में सामाजिक आंदोलन तेजी से आगे बढ़ रहा है | बहुजन आंदोलन में उतार चढाव के बावजूद या यूं कहें कि दूषित मानसिकता वाले लोगों की स्वार्थी चाल के बावजूद बहुजन समाज के क्रान्तिकारी लोग बहुजन आंदोलन में प्रतिदिन मजबूती की एक एक ईंट जोड़ रहें है जो अपनी मजबूती की ओर बढ़ता दिख रहा है, भिन्न भिन्न तरीको से समाज में जागरूकता अभियान चलाये जा रहे हैं वैसे भी सामाजिक जागरूकता ही आंदोलन की नींव होती है |

कांशीराम के बाद बहुजन समाज के लोग अपनी अपनी जातियों की दीवारों को तोड़ने लगे है और जय भीम के नारे पर एकजुट होने लगे हैं जोकि बहुजन आंदोलन की मजबूती की ओर इशारा करता है अर्थात् फुले अम्बेडकरी आंदोलन अपनी ऊंचाईयों को छूने के लिए तत्पर है | बहुजन समाज के क्रान्तिकारी लोग अपने महापुरुषों द्वारा चलाई गई क्रांति की लौ को किसी भी हालत में बुझने नहीं देंगे बल्कि इसको इसकी उंचाईओं तक पहुंचाकर ही दम लेंगे। यह बात लक्ष्य की महिला कमांडरों ने अपने सम्बोधन में कही |

इस कैडर कैम्प में लक्ष्य कमांडर विजय लक्ष्मी गौतम , रेखा आर्या , राजकुमारी कौशल , संघमित्रा गौतम , देवकी बौद्ध , कंचन नैना , रूबी गौतम , रजनी देवी , रेनू देवी , उषा भारती , कुलदीप बौद्ध , इं मोहन लाल , विनय प्रेम , रामदास , शैलेन्द्र कुमार राजवंशी , केशव राम प्रधान , कमलेश कुमार , अरुण कुमार गौतम, परीक्षित कुमार , रोहित भार्गव , डॉ अशोक कुमार मित्रा , अंकुल चौधरी , अमित चौधरी , नागमणि चन्दन , रामबिलास व एम एल आर्या ने हिस्सा लिया |