“मिशन ध्रुव” संस्था के द्वारा वंचित वर्ग के बच्चों के लिए नि:शुल्क वाहन की व्यवस्था

पत्रकार सौरभ सैनी
रीडर टाइम्स न्यूज़
मिशन ध्रुव चलो पढ़ायें…. कुछ कर दिखाएं…
Lucknow / पुरनिया क्रॉसिंग स्थित स्लम के बच्चों को प्रतिदिन मिशन ध्रुव में पढ़ने आने के लिए भरी धूप में काफी दिक्कत हो रही थी। बच्चे दूरी एवं धूप के कारण परेशान हो रहे थे। संस्था ने तुरंत संज्ञान लेते हुए बच्चों के आवागमन हेतु नि:शुल्क वाहन की व्यवस्था कर दी। बच्चों के चेहरों से उनकी खुशी का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता। संस्था द्वारा वंचित वर्ग के बच्चों को नियमित शिक्षा देने के प्रयास में यह एक महत्वपूर्ण कदम है।