राष्ट्रीय झंडा अंगीकरण दिवस पर सरदार पतविंदर सिंह ने सभी को दी हार्दिक बधाई

रिपोर्ट बृजेश कुमार अग्रहरि
रीडर टाइम्स न्यूज़
नैनी प्रयागराज/ भारतीय पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा काशी क्षेत्र , क्षेत्रीय उपाध्याय सरदार पतविंदर सिंह ने राष्ट्रीय झंडा अंगीकरण दिवस पर नैनी के विभिन्न क्षेत्रों सहित विद्यालयों में पहुंचकर कहां कि “विजयी विश्व तिरंगा प्यारा, झंडा ऊंचा रहे हमारा। भारत का राष्ट्रीय ध्वज 22 जुलाई 1947 को भारत के संविधान द्वारा अपनाया गया था। बिशप कॉन्वेंट स्कूल के डायरेक्टर संजय पाठक ने कहा कि सभी को राष्ट्रीय झंडा अंगीकरण दिवस की हार्दिक बधाई! आइए , आज इस पावन अवसर पर ‘राष्ट्रीय ध्वज’ के मान-सम्मान के प्रति त्याग व समर्पण भाव के साथ कर्तव्य-पथ पर सतत डटे रहने हेतु संकल्पित हों। इस अवसर पर अलका पाठक , रुचि मिश्रा , ऋषभ केसरवानी , ऋषिकेश प्रजापति , नित्यानंद श्रीवास्तव , छाया चौरसिया , दीपांशु , संदीप पांडे , प्रतिभा श्रीवास्तव , दीपक यादव , दीप्ति विश्वकर्मा , अजीत तिवारी , हर्ष मिश्रा, अजय यादव सहित तमाम देश भक्त उपस्थित रहे।