लखनऊ पुलिस ने कैरियर ग्रुप के 2.54 अरब संपत्ति का किया कुर्क

डेस्क रीडर टाइम्स न्यूज़
राजधानी लखनऊ के मड़ियांव थाना अंतर्गत घैला चौकी के पास स्थित कैरियर ग्रुप की कुर्की को लेकर आदेश सोमवार को जारी किया गया था, जिसको लेकर लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस द्वारा अवैध रूप से निर्माण कराए गए कैरियर ग्रुप आप कंपनी के खिलाफ कुर्क करने की कार्रवाई की गई , वही लखनऊ कमिश्नरेट द्वारा सबसे बड़ी कार्यवाही मानी जा रही है। जहां उत्तर प्रदेश की योगी सरकार लगातार अवैध रूप से कब्जा करने वाले लोगों के खिलाफ कार्यवाही कर रही है ,वही एक बार फिर मड़ियाव थाना क्षेत्र में स्थित कैरियर ग्रुप आफ कंपनी के डायरेक्टर अजमत अली और मोहम्मद इकबाल के खिलाफ दर्ज मुकदमों के तहत शासन के आदेश के बाद अवैध रूप से बनाई गई संपत्ति को लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस द्वारा कुर्की का काम किया गया।

बताते चलें कि सरकार के आदेश पर बीते दिनों पहले कैरियर ग्रुप के कई अवैध निर्माण गिराए जा चुके हैं ,वही सरकारी संपत्ति पर अवैध निर्माण गिराने के बाद जमीन भी सरकार अपने कब्जे में ले चुकी है , इसे लेकर कुछ केस राजस्व परिषद और हाई कोर्ट में लंबित थे,लेकिन हाईकोर्ट के आदेश के बाद कैरियर ग्रुप के सभी अवैध संपत्ति को कुर्क करने का काम किया गया , बता दें इससे पहले सरकार मुख्तार अंसारी , अतीक अहमद जैसे कई अपराधियों के खिलाफ संपत्ति जप्त करने की कार्रवाई कर चुकी है ,सरकार का दावा है कि सैकड़ों करोड़ो की अवैध तरीके से अर्जित की गई संपत्ति को कैरियर ग्रुप के संपत्ति में निवेश किया गया है।

वहीं देर रात सरकार बनाम अजमत अली के संपत्ति के साथ साथ मड़ियांव थाना पुलिस द्वारा यूपी 32 सीएन 0156 व क्वालिस यूपी 32 ए एस 2590 व इनोवा यूपी 32 सी यार 7626 गाड़ी कब्जे में ली गई है , वहीं तीनों गाड़ियों के अनुमानित कीमत करीब 10 लाख बताई जा रही है , डीसीपी देवेश पांडे ने बताया कि, पुलिस आयुक्त कमिश्नर के आदेश का पालन करते हुए, सरकार बनाम कैरियर ग्रुप के मालिक अजमत अली व इकबाल जोकि उत्तर प्रदेश गिरोह बंद एवं समाज विरोधी क्रिया कलाप निवारण अधिनियम 1986 के अंतर्गत न्यायालय के आदेश का पालन करते हुए ,आज लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस द्वारा करीब 2.54 अरब की संपत्ति को कुर्क किया गया है।