लखनऊ में संस्था प्रगति विचारधारा फाउंडेशन : जय जगत एजुकेशनल वेलफेयर सोसायटी , नीला जहान फाउंडेशन के द्वारा भव्य समारोह

डेस्क रीडर टाइम्स न्यूज़
लखनऊ / संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार द्रारा समाजसेवी संस्था प्रगति विचारधारा फाउंडेशन एवम जय जगत एजुकेशनल वेलफेयर सोसायटी तथा नीला जहान फाउंडेशन के संयुक्त प्रयास से 22 मई 2022 को बाराबंकी में भव्य समाहरोह हुआ। जिंसमे राजा राममोहन राय की 250वी जयंती मनाई गई तथा विभिन्न विभूतियों को सम्मामित किया गया। कार्यक़म में मुख्य अतिथि उपेन्द्र सिंह रावत , सांसद बाराबंकी, विशिष्ट अतिथि पद्मश्री डॉ विद्या बिंदु सिंह पूर्व संयुक्त सचिव हिंदी संस्थान रही वक्ता डॉ संगीता सिंह , डॉ सीमा गुप्ता, प्रसिद्ध लेखिका डॉ ऋचा आर्या आदि उपस्थित रही। कार्यक़म का शुभारंभ सांसद उपेंद्र सिंह रावत , विद्या बिंदु सिंह , नेहा नीरज खरे , रेखा झा ने दीप प्रज्वलित करके किया।

इस मौके पर वक्ताओं ने राजा राम मोहन राय के जीवन से प्रेरणा लेने की बात कही कहा कि कैसे उन्होंने समाज मे फैली कुरीतियों को खत्म करने के लिए संघर्ष किया कार्यकम में मुख्य अतिथि मा0 सांसद उपेन्द्र सिंह रावत को नेहा नीरज खरे एव रेखा झा ने बुके एबं नन्द किशोर वर्मा , आरडी मौर्य ने माला पहनाकर कर स्वागत व सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि आज के दौर में महिलाएं पुरुषो के साथ कंधे से कंधा मिला कर चल रही है।

प्रख्यात समाज सेविका विद्या बिंदु सिंह ने प्रगति विचारधारा फाउंडेशन की अध्यक्ष नेहा खरे रेखा झा द्रारा किये जा रहे पर्यावरण सामाजिक सांस्कृतिक चिकित्सा के क्षेत्र में कार्यो को लेकर उन्होंने कहा कि संस्था द्रारा किए किए जा रहे कार्यों से अन्य संस्थाओं को भी प्रेरणा लेनी चाहिए। इस मौके पर नेहा नीरज खरे रेखा झा सीमा गुप्ता ऋचा आर्य के अलावा जय जगत एजुकेशनल वेलफेयर सोसायटी के सचिव आरडी मौर्य प्रगति विचारधारा फाउंडेशन से नेहा खरे नीला जहान फाउंडेशन से नंदकिशोर वर्मा आदि उपस्थित रहे।