विराट कोहली ने :- ‘टी20 क्रिकेट’ में कैच छोड़ने का अनचाहा रिकॉर्ड किया ; अपने नाम ,


डेस्क रीडर टाइम्स न्यूज़
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली अपनी और साथी खिलाड़ियों की फिटनेस को लेकर काफी सख्त हैं। उनका मानना है कि फिटनेस जितनी अच्छी रहेगी , खिलाड़ी की फील्डिंग उतनी ही चुस्त व अच्छी रहेगी। विराट खुद भी अपनी फिटनेस पर काफी ध्यान देते हैं। और इंटरनेशनल क्रिकेट में कुछ शानदार कैच भी लपक चुके हैं, लेकिन कैच छोड़ने के मामले में उन्होंने अपने नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज कर लिया है। विराट ने इंग्लैंड के खिलाफ जारी टी20 इंटरनेशनल सीरीज के तीसरे मैच में एक कैच ड्रॉप किया था और ड्रॉप कैचों के मामले में उन्होंने इंग्लैंड के क्रिस जोर्डन को पीछे छोड़ दिया है।

2019 की शुरुआत से लेकर अभी तक टी20 इंटरनेशनल में विराट सबसे ज्यादा छह कैच टपका चुके हैं। तीसरे टी20 इंटरनेशनल से पहले क्रिस जोर्डन के साथ वह पहले नंबर पर थे और एक कैच टपकाते हुए वह इस लिस्ट में अकेले नंबर-1 बन गए हैं। जोर्डन ने पांच कैच टपकाए हैं, जबकि विराट के खाते में छह ड्रॉप कैच आ चुके हैं। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर चार ड्रॉप कैच के साथ ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ हैं। वहीं युजवेंद्र चहल ने भी चार कैच टपकाए हैं। विराट ने 9 कैच लपके, जबकि छह टपकाए हैं, वहीं जोर्डन ने 15 कैच लपके हैं और पांच टपकाए हैं। स्मिथ की बात करें तो उन्होंने 11 कैच लपके हैं और चार टपकाए हैं और चहल ने दो कैच लपके हैं, तो चार टपकाए हैं। विराट ने पिछले मैच में जोस बटलर को 76 रनों पर जीवनदान दिया था। विराट उन कप्तानों में हैं, जो मिस फील्डिंग या कैच छूटने पर साथी खिलाड़ियों पर झल्ला जाते हैं, ऐसे में कप्तान को जरूरत है कि वह अपनी फील्डिंग से बाकी साथी खिलाड़ियों के सामने एक उदाहरण पेश करें।