रीडर टाइम्स डेस्क
यहां घटना पिछले साल 13 जुलाई को पेंसिल्वेनिया के बटलर में हुई थी ट्रंप की रैली के दौरान एक गोली उनके कान को छूते हुए निकल गई थी। इस हादसे में उनकी जान बाल – बाल बची थी ….

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर पिछले साल पेंसिल्वेनिया के बटलर में चुनावी रैली के दौरान जानलेवा हमला हुआ था। इस मामले में सीक्रेट सर्विस के 6 एजेंट को निलंबित कर दिया गया इन एजेंटों पर सुरक्षा में गंभीर चूक का आरोप हैं सीक्रेट सर्विस के डिप्टी डायरेक्टर मैट क्वीन ने सीबीएस न्यूज को बताया कि निलंबन की अवधि 12 से 42 दिनों के बीच है और इस दौरान उन्हें वेतन नहीं मिलेगा हालांकि एजेंट को बर्खास्त नहीं किया गया लेकिन निलंबन के बाद उनकी जिम्मेदारी घटा दी जाएगी और उन्हें कम संवेदनशील भूमिका में तैनात किया जाएगा।
यह घटना पिछले साल 13 जुलाई को पेंसिल्वेनिया के बटलर में होती ट्रंप की रैली के दौरान एक गोली उनके कान को छूते हुए निकल गई। इस हादसे में उनकी जान बाल बाल बची इस हादसे में एक शख्स की मौत हो गई जबकि दो लोग घायल हो गए थे। हमलावर थॉमस क्रुक्स को सीक्रेट सर्विस स्निपर ने मार गिराया था। इस घटना के समय ड्रम रिपब्लिकन पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार थे। इस घटना ने उनके कैंपेन को और मजबूती दी उन्हें लोगों की सहानुभूति और समर्थन दोनों मिला।
इस घटना के बाद दिसंबर में 180 भेजो कि एक रिपोर्ट भी जारी हुई थी जिसमें बताया गया की 13 जुलाई की यह घटना त्रासद थी लेकिन इसे रोका जा सकता था इस घटना को सीक्रेट सर्विस की नाकामी बताया गया था।
बता दे कि अमेरिका की सीक्रेट सर्विस साल 1865 में ट्रेजरी डिपार्मेंट की शाखा के तौर पर शुरू हुई थी शुरुआत में इसका काम डॉलर की जालसाजी को रोकना था क्योंकि उस समय फेक करेंसी का बोलबाला था लेकिन साल 1901 में तत्कालीन राष्ट्रपति विलियम मैकिनले की न्यूयॉर्क में हत्या की कर दी गई। इसके बाद व्हाइट हाउस हरकत में आया और तय किया की सीक्रेट सर्विस को फेक करेंसी का चलन रोकने के साथ-साथ राष्ट्रपति की सुरक्षा का भी जिम्मा दिया जाए। मौजूदा समय में सीक्रेट सर्विस राष्ट्रपति ,उपराष्ट्रपति और सुरक्षा के अलावा अमेरिका में आर्थिक गतिविधियों पर भी नजर रखती है।
सीक्रेट सर्विस के पास वारंट इश्यू करने की ताकत होती है लेकिन यह एजेंट बिना वारंट के भी गिरफ्तार कर सकते हैं फायर आर्म्स रखने वाले कुल ३००० दो सौ स्पेशल एजेंट और सीक्रेट सर्विस की यूनिट में 1300 डिवीजन ऑफिसर्स और 2000 से ज्यादा टेक्निकल और सपोर्ट पर्सनल है।
हमले के बाद से सीक्रेट सर्विस की भूमिका और सुरक्षा तंत्र की समीक्षा हो रही थी कई सांसदों और विशेषज्ञों ने सुरक्षा में अभूतपूर्व चूक करार देते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की। हालाँकि की एजेंसी के डिप्टी डायरेक्टर क्वीन का कहना है कि सुधार की प्रक्रिया सिर्फ सजा देने से नहीं बल्कि प्रणाली को बेहतर बनाने से होती है।