अफगानिस्तान में 6 साल की बच्ची की शादी , दूल्हे की उम्र 45 साल

रीडर टाइम्स डेस्क
अफगानिस्तान में 45 साल के एक शख्स ने मानवता को शर्मसार करने वाली घटना को अंजाम दिया महल 6 साल के बच्चे से शादी रचाई जिसके बाद तालिबानी हुकूमत के खिलाफ लोगों को गुस्सा फूट पड़ा

अफगानिस्तान जैसे कुछ देशों में बाल विवाह के मामले नए नहीं है हालांकि हाल ही में यहां एक ऐसी घटना सामने है आई है जिसमें मानवता को शर्मसार कर दिया अफगानिस्तान के हेलमंद प्रांत में 45 वर्षीय शख्स ने 6 साल की बच्ची से शादी कर ली बच्ची की दुल्हन बनी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है जिसके बाद लोगों को गुस्सा फूड पड़ा।

यहां की तालिबानी हुकूमत ने भी बाल विवाह को लेकर कोई कानून नहीं बनाया यह शादी के लिए कोई कानूनी न्यूनतम उम्र निर्धारित नहीं की गई तालिबानी शख्स ने बच्ची को फिलहाल घर ले जाने से रोक दिया है हालांकि सरकार ने कहा कि 9 साल की बच्ची की उम्र में लड़की को उसके पति के पास भेजा जा सकता है।

मामला तूल पकड़ने पर बच्ची के पिता और दूल्हे को गिरफ्तार किया गया हालांकि इस सिलसिले में उन पर कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक या वह शख्स पहले भी दो शादियां कर चुका है तीसरी शादी रचाने के लिए उसने कठिन तौर पर बच्ची के परिवार को पैसे भी दिए थे 2021 में तालिबानी के सत्ता में लौट के बाद से बाल विवाह के मामले में तेजी से जफा हुआ तालिबानी शासन में बाल विवाह में 25 फ़ीसदी तक की बढ़ोतरी हुई।