PM MODI मन की बात: देश की शांति भंग की तो मिलेगा मुँहतोड़ जवाब

Modi_0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज आकाशवाणी पर देश की जनता से 48वीं बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात की। पीएम मोदी ने देश के सैनिकों के बारे में बात की. उन्होंने 2 वर्ष पहले भारत द्वारा पाकिस्तान पर किए गए सर्जिकल स्ट्राइक के बारे में बात करते हुए सेना के जवानों को सलाम किया | पीएम ने कहा कि पाक पर किए सार्जिकल स्ट्राइक के 2 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों ने 29 सितंबर को पराक्रम दिवस के रूप में मनाया, शायद ही कोई भारतीय होगा जिसे हमारे सशस्त्र बलों पर, हमारे सेना के जवानों पर गर्व न हो। भारतीय चाहें वो किसी भी क्षेत्र, जाति, धर्म, पंथ या भाषा का क्यों न हो- हमारे सैनिकों के प्रति अपनी खुशी अभिव्यक्त करने और समर्थन दिखाने के लिए हमेशा तत्पर रहता है।

 

 

उन्होंने कहा कि हमारे अब यह तय हो चुका है कि हमारे सैनिक उन सबको मुंहतोड़ जवाब देंगे जो हमारे राष्ट्र में शांति और उन्नति के माहौल को नष्ट करने का प्रयास करेंगे | जो हमारे देश की शांति को भंग करने की कोशिश करते हैं उन्हें मुंहतोड़ जवाब देंगे | भारत हमेशा शांति पसंद रहा है लेकिन देश की संप्रभुता को दांव पर लगाकर हम ऐसा बिल्कुल नहीं करेंगे |

 

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 8 अक्टूबर को हम वायुसेना दिवस के रूप में मनाते हैं | 1932 में छह पायलट और 19 वायु सैनिकों के साथ एक छोटी सी शुरुआत से बढ़ते हुए हमारी वायुसेना आज 21वीं सदी की सबसे साहसिक और शक्तिशाली एयरफोर्स में शामिल हो चुकी है | यह अपने आप में एक यादगार यात्रा है | उन्होंने कहा कि 1965 हो, 1971 में बांग्लादेश की स्वतंत्रता की लड़ाई हो या फिर 1999 में करगिल की लड़ाई सब जगह वायु सेना ने अपना पराक्रम दिखाया है |

 

 

पराक्रम पर्व के अवसर पर प्रधानमंत्री ने वीरों की भूमि राजस्थान के जोधपुर में एक कार्यक्रम में स्वयं के भाग लेने का जिक्र करते हुए कहा कि अब यह तय हो चुका है कि हमारे सैनिक उन सबको मुंहतोड़ जवाब देंगे, जो हमारे राष्ट्र में शांति और उन्नति के माहौल को नष्ट करने का प्रयास करेंगे |

 

 

पीएम मोदी ने कहा कि 15 सितंबर से देश में स्‍वच्‍छता ही सेवा अभियान प्रारंभ हुआ | करोड़ों लोग इस अभियान में जुड़े और मुझे भी सौभाग्य मिला कि मैं दिल्ली के अम्बेडकर स्कूल में बच्चों के साथ स्वच्छता श्रमदान करूं, मैं उस स्कूल में गया जिनकी नींव खुद पूज्य बाबा साहब ने रखी थी |’ उन्‍होंने कहा कि देशभर में हर तबके के लोग इस श्रमदान से जुड़े, मैं इसके लिए इन सभी स्वच्छता प्रेमियों को बधाई देता हूं |

 

 

उन्‍होंने कहा कि स्‍वच्‍छ भारत मिशन केवल देश में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में एक सफल कहानी बन चुका है जिसके बारे में हर कोई बात कर रहा है. इस बार भारत इतिहास में दुनिया का सबसे बड़ा स्वच्छता सम्मेलन आयोजित कर रहा है | इसका नाम ‘महात्मा गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्वच्छता सम्मेलन’ है | इसके तहत दुनिया भर के स्‍वच्‍छता से जुड़े मंत्री और इस क्षेत्र के विशेषज्ञ एक साथ आकर स्वच्छता से जुड़े अपने प्रयोग और अनुभव साझा कर रहे हैं | इसका समापन 2 अक्‍टूबर 2018 को बापू के 150वीं जयंती समारोह के शुभारंभ के साथ होगा |

 

 

पीएम ने मन की बात के दौरान आने वाले 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के जन्मदिन के मद्देनजर दोनों को याद किया। पीएम ने बताया कि सरकार दो साल तक महात्मा गांधी की 150वीं जयंती मनाएगी, जिसकी शुरुआत 2 अक्टूबर से होगी। इस क्रम में पीएम ने लोगों से खादी के कपड़े खरीदने की भी अपील की।

 

 

मोदी ने कहा कि डॉ मार्टिन लूथर किंग जूनियर और नेल्सन मंडेला जैसी विभूतियों ने भी गांधी के विचारों से शक्ति पाई। स्वच्छता के प्रति महात्मा गांधी के आग्रह को याद करते हुए पीएम ने पिछले दिनों स्वच्छ भारत मिशन के अपने कार्यक्रम भी जानकारी दी। पीएम मोदी ने गांधी के जंतर को याद करते हुए कहा कि यह आज भी देश के लिए उतना ही प्रासंगिक है।

 

 

मोदी ने महात्मा गांधी के साथ-साथ पूर्व पीएम लाल बहादुर शास्त्री को भी याद किया। उन्होंने कहा कि उनकी विशेषता थी कि वह बाहर से काफी विनम्र दिखते थे लेकिन भीतर से चट्टान की तरह दृढ़ थे। पीएम ने कहा कि जय जवान जय किसान का उनका नारा उनके इसी विराट व्यक्तित्व की पहचान है। मोदी ने कहा कि देश 31 अक्टूबर सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती का आयोजन करता है। इस दौरान कुछ वर्षों से रन फॉर यूनिटी का आयोजन होता है। पीएम मोदी ने अपील की कि इस वर्ष में भी अपने प्रयत्न से एकता के लिए दौड़ का आयोजन करें। पीएम ने लोगों को विजयदशमी, नवरात्रि और दशहरा जैसे आने वाले त्योहारों की शुभकामनाएं भी दीं।