पिछले साल पकिस्तान के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी में बुमराह की एक नो बॉल भारत पर काफी भारी पड़ी थी . इस नोबॉल पर फखर जमां का विकेट गिरा था, लेकिन ये गेंद नोबॉल थी इसलिए फखर जमां को नॉट आउट करार दिया गया और इस एक गलती ने जमां को जीवनदान दिया और जमां ने 114 रन की पारी खेली और पकिस्तान 80 रनो से जीत गया था . जयपुर ट्रैफिक पुलिस ने जेबरा क्रॉसिंग को नहीं लांघने की हिदायत के साथ जसप्रीत बुमराह द्वारा फेंकी गई नो बॉल की तस्वीर लगाकर एक विज्ञापन बनाया था. साथ में लिखा था कि ‘लाइन क्रॉस ना करें, आपको पता है ये आपके लिए महंगा साबित हो सकता है.’ राजस्थान पुलिस ने बुमराह की नोबॉल वाली तस्वीर को ट्रैफिक नियमों की जानकारी के लिए इस्तेमाल किया था . इसके तहत ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों को चेताया था . जयपुर ट्रैफिक पुलिस की ये बात जसप्रीत बुमराह को बड़ी नागवार गुजरी.
Some people love to use their creativity on the sign boards. Hope this one fits there as well!! 😁💪#Champions#AsiaCup2018 #lionalwaysroars🦁 pic.twitter.com/VWiJidwmaA
— Jasprit Bumrah (@Jaspritbumrah93) September 28, 2018