जसप्रीत बुमराह ने जयपुर ट्रैफिक पुलिस को कुछ इस तरह दिया करारा जवाब

Capture

पिछले साल पकिस्तान के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी में बुमराह की एक नो बॉल भारत पर काफी भारी पड़ी थी . इस नोबॉल पर फखर जमां का विकेट गिरा था, लेकिन ये गेंद नोबॉल थी इसलिए फखर जमां को नॉट आउट करार दिया गया और इस एक गलती ने जमां को जीवनदान दिया और जमां ने 114 रन की पारी खेली और पकिस्तान 80 रनो से जीत गया था . जयपुर ट्रैफिक पुलिस ने जेबरा क्रॉसिंग को नहीं लांघने की हिदायत के साथ जसप्रीत बुमराह द्वारा फेंकी गई नो बॉल की तस्वीर लगाकर एक विज्ञापन बनाया था. साथ में लिखा था कि ‘लाइन क्रॉस ना करें, आपको पता है ये आपके लिए महंगा साबित हो सकता है.’ राजस्‍थान पुलिस ने बुमराह की नोबॉल वाली तस्‍वीर को ट्रैफिक नियमों की जानकारी के लिए इस्‍तेमाल किया था . इसके तहत ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों को चेताया था . जयपुर ट्रैफिक पुलिस की ये बात जसप्रीत बुमराह को बड़ी नागवार गुजरी.

भले ही इन्होंने इसे दिल में दबाए रखा, लेकिन संयुक्त अरब अमीरात में खेले गए एशिया कप का खिताब अपने नाम करने के साथ ही जयपुर पुलिस को अपना मजाक बनाने को लेकर करारा जवाब दिया है . लगभग 2 हफ्ते चले इस एशिया कप 2018 टूर्नामेंट अब समाप्त हो चुका है और भारत ने विजय का परचम लहराते हुए ये टूर्नामेन्ट जीत लिया है . भारत ने फाइनल मैच में बांग्लादेश को तीन विकेट से हराकर सातवीं बार इस खिताब को अपने नाम कर लिया है . टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 8 विकेट लिए . एशिया कप टूर्नामेंट खत्म होने के बाद जसप्रीत बुमराह ने राजस्थान पुलिस पर निशाना साधते हुए कहा कि ,” ‘कुछ लोग अपनी क्रिएटिविटी(रचनात्‍मकता) का उपयोग साइनबोर्ड पर करते हैं. उम्‍मीद है कि यह तस्‍वीर भी उस काम आएगी .