जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय में दीक्षांत समारोह 46 साल के बाद आयोजित किया है जिसका आयोजन 8 अगस्त 2018 को होने वाला है | विश्वविद्यालय ने कुछ नियम भी बनाये है दीक्षांत समारोह में एंट्री के लिए आधार कार्ड का होना अनिवार्य है और सभी छात्र और छात्राओं के लिए ड्रेस कोड भी अनिवार्य कर दिया है इसके बिना उनको इस सामारोह में एंट्री नहीं मिलेगी | यह समारोह उन छात्रों के लिए आयोजित किया जा रहा है, जिन्होंने 1 जनवरी 2017 से 30 जून 2018 तक PHD पूरी की है |
ड्रेस कोड :-
लड़कों को जहां सफेद कुर्ता और पायजामा पहनकर कंवोकेशन में आना होगा, वहीं लड़कियों के लिए ड्रेस कोड सफेद कुर्ता और चूड़ीदार या सलवार होगा | लड़कियां सफेद बॉर्डर वाली साड़ी भी पहन सकती हैं | कंवोकेशन में छात्रों को यूनिवर्सिटी की ओर से सतरंगी दुपट्टा दिया जाएगा | कुलाधिपति, कुलपति, रजिस्ट्रार, डीन,, चेयरपर्सन, सुपरवाइजर को भी उक्त ड्रेस कोड पहनना अनिवार्य है। यदि कोई ड्रेस कोड के तहत परिधान नहीं पहनेगा तो उसे समारोह में भाग लेने वाले की अनुमति नहीं होगी। ड्रेस कोड के साथ-साथ सभी को फार्मल फुटवियर पहनना अनिवार्य है।
कंवोकेशन में आने के लिए यूनिवर्सिटी ने उन छात्रों को दीक्षांत समारोह का परफार्मा भेज दिया है, जिन्होंने पीएचडी पूरी कर ली है. छात्रों को इस परफार्मा को अनिवार्य रूप से भरना था, जिसमें उनका आधार नंबर भी पूछा गया था | आधार नंबर न भरने वाले आवदेन को स्वीकार नहीं किया गया है |
रिहर्सल में भाग लेना अनिवार्य:-