अब नहीं फैलेंगे आँखों से काजल

2016_9image_15_46_314016000kajal1-ll>आँखों से काजल न फैले इसके लिए काजल लगाने के बाद उसके ऊपर ब्रश से पाउडर लगा सकते है |

>अपने पर्स में हमेशा एक काजल रख सकते है तथा रुई या टोनर या फिर टिसू पेपर भी रख सकते है ताकि आवश्यकता पड़ने पर फैले काजल को ठीक कर सकें |

>काजल लगाने से पहले ये बात जरुर ध्यान दे की आपकी त्वचा तैलीय या उस पर पसीना न हो | काजल लगाने से पहले आँखों के आस-पास बर्फ लगा सकते है उसे तौलिये से न पोछे अपने से ही सूखने दें |जिससे वहां की त्वचा टाइट रहेगी और आपको लगाने में भी आसानी रहेगी |

>काजल कभी भी सस्ता न लें क्योंकि सस्ते काजल जल्दी फैलते है इसलिए काजल हमेशा ब्रांडेड ही हो और वो भी वाटर प्रूफ | बारिश या फिर अधिक पसीना निकलने पर इसके फैलने का दर कम होता है |