ऑपरेशन सिंदूर पर पहली बार बोले एनएसए डोभाल

रीडर टाइम्स डेस्क
ऑपरेशन सिंदूर को लेकर एनएसए अजीत डोभाल ने कहा कि इस ऑपरेशन के दौरान भारत को किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ। जबकि हमने पाकिस्तान में नोट ठिकानों को निशाना बनाया इन लक्ष्यों में से एक भी नहीं चुका …

आईआईटी मद्रास में संबोधन के दौरान ऑपरेशन सिंदूर का किया जिक्र
अजीत डोभाल ने स्वदेशी तकनीक और हथियारों की प्रशंसा की

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने पाकिस्तान की पोल खोल दी शुक्रवार को एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने साफ किया कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत को कोई भी नुकसान नहीं हुआ वही सभी आतंकवादी ठिकानों पर सटीक चोट की गई। पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया था।

उन्होंने कहा हमें अपने स्वदेशी तकनीकी विकसित करने की जरूरत है उन्होंने कहा हमें बहुत गर्व है कि वह बहुत सारा स्वदेशी सामान लगा था। ब्राह्यंस से लेकर रडार तक हमने पूरी तरह से भारतीय सामान का इस्तेमाल किया था। हमने पाकिस्तान के पास 9 आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाने का फैसला किया था। हम एक भी नहीं चुके हमने वहां के अलावा कहीं भी हमला नहीं किया।

विदेशी मीडिया पर बरसे डोभाल –
डोभाल ने कहा कि विदेश प्रेस ने कहा कि पाकिस्तान ने यहां किया वह किया आप मुझे एक भी फोटो का सबूत दिखाइए जिसमें भारत में किसी इमारत को नुकसान हुआ एक कांच तक नहीं टूटा उन्होंने बातें लिख दी और छाप दी उन्होंने आगे कहा कि विदेशी मीडिया द्वारा जानकारी की गई सैटेलाइट तस्वीरों में 10 में से पहले और बाद में पाकिस्तान के 13 एयरबेस दिखाई गए। चाहे वह सरगोधा हो रहीम या खान हो या चकलाला। मैं सिर्फ वही बता रहा हूं जो उन्होंने अपनी रिपोर्टिंग में छापा हममे यहां क्षमता है कि अगर हम चाहे तो पाकिस्तान के एयरबेस को नुकसान पहुंचा सकते हैं।

डोभाल ने तकनीक के मामले में आत्मनिर्भर होने की बात पर जोर दिया उन्होंने कहा कि भारत राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए डाटा की निजता के लिए कम्युनिकेशन सिस्टम को पूरी तरह स्वदेशी बना देगा उन्होंने कहा है कि हम बाहरी खतरों के लिहाज से यह पल बेहद जरूरी है साथ ही उन्होंने एआई को भी गेम चेंजर करार दिया और कहा कि भारत को विदेशी रास्तों पर निर्भर रहने के बजाय उभरती तकनीक पर अपनाना होगा।