पर्यावरण दिवस पर घर के आस-पास लगाएं पौधे ,जो बनाएगा आप के घर को सुन्दर

NT-INTERIOR-1

१.फूल देने वाले पौधे
वास्तु के अनुसार, घर में फूल देने वाले या तेजी से बढ़ने वाले पौधे लगाना शुभ होता है। इसके अलावा घर में पपीता, आंवला, अमरूद, अनार और पलाश के पेड़ लगाना भी अच्छा माना जाता है।

२.तुलसी का पौधा
वास्तु के हिसाब से घर के चारों तरफ तुलसी का पौधा जरूर लगाएं। ज्यादातर लोग सिर्फ आंगन के बीच में ही तुलसी का पौधा लगाते हैं लेकिन इसे घर के चारों तरफ लगाना चाहिए। इससे 50 मीटर तक का वातावरण बिल्कुल शुद्ध बना रहता है।

३.घर पूर्व, उत्तर दिशा में होने पर
अगर आपका घर पूर्व, उत्तर अथवा पूर्वोत्तर दिशा में हैं तो घर के पीछे वाले हिस्से में पौधे लगाना आपके लिए फायदेमंद होगा। वास्तु के अनुसार, इस दिशा में आप गुलाब, बेला, चमेली, ग्लेडियोलाई, कॉसमोस, कोचिया, जीनिया, गेंदा और सदाबहार पौधे लगा सकते हैं।

४.पश्चिम में लगाएं ऐसे पौधे
अगर आपका घर पश्चिम या दक्षिणमुखी दिशा में है तो घर के आगे या मेन गेट के पास बड़े-बड़े पेड़-पौधें लगाने से आपके घर में सकारात्मक ऊर्जा का वास होगा। इसके अलावा आप फूलों और लताओं वाले पौधे भी लगा सकते हैं।