स्वरा भास्कर के सीन पर ही इतने सवाल क्यों? क्या इससे पहले नहीं रिलीज हुई मास्टरबेट पर बॉलीवुड में मूवी

rmekMAfiabche

बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर को एक बार फिर लोग सोशल मीडिया पर ट्रोल कर रहे हैं| हाल में रिलीज़ हुई फ़िल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ के एक सीन की वजह से लोग उन्हें निशाने पर ले रहे हैं| बात दरअसल यह है की इस फिल्म में स्वरा भास्कर हस्तमैथुन करती नजर आरही है | इस सीन को लेकर लोगो ने आपत्ति जताई है| इतना ही स्वरा के लिए लोगो ने भी ट्वीट के जरिये आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया है| दरअसल डायरेक्टर शशांक घोष की इस फिल्म में स्वरा साक्षी नाम की बोल्ड व बिंदास महिला का किरदार निभा रही हैं। जिसका पति उसे तलाक दे चुका है, मगर उसने अपनी जिंदगी इंजॉय करना नहीं छोड़ा है। वह स्क्रीन पर स्मोकिंग और ड्रिकिंग करते हुए भी नजर आती है। हालांकि ट्रोलर्स को स्वरा के फिल्म में मास्टरबेट करने वाले सीन से आपत्ति है, जिसे लेकर लगातार उन्हें ट्रोल किया जा रहा है। जिस पर तमाम तरह के भद्दे कॉमेंट्स आना जारी है।

स्वरा ने जवाब देते हुए कहा कि जब यही सीन कोई एक्टर करता है तो हमारी भारतीय संस्कृति की कोई मर्यादा नहीं ख़राब होती| तो फिर ऐसे में ये नियम तो फिर सभी के लिए होना चाहिए |इसके पहले भी स्क्रीन पर फिल्म ‘नशा’ में शिवम पाटिल और ‘जेल’ में नील नितिन मुकेश जैसे ऐक्टर्स पर ऐसे सीन फिल्माए जा चुके हैं। उसे लेकर तब ऐसा कुछ नहीं कहा गया। बेशक इस फिल्म के जरिए फिल्मों में पहली बार कोई महिला किरदार इस तरह से सीन देते दिखाई गई है और इस तरह बराबरी की माहौल पैदा करने की उनकी ओर से सफल पहल हुई है। इतना ही नहीं इससे पहले भी बॉलीवुड पर एडल्ट कॉमेडी फिल्म बनती रही है|’मस्तीजादे’, ‘क्या कूल है हम’ और ‘डेल्ही बेली’ सरीकी फिल्मों को किसी ने पॉर्न फिल्म का नाम क्यों नहीं दिया। ‘वीरे दी वेडिंग’ के लिए स्वरा के नाम को उछालकर ही क्यों इस टर्म का इस्तेमाल किया जा रहा है? इस तरह तो आप सेंसर बोर्ड पर सवाल उठा रहे हैं, जिसे उनकी ओर से पहले ही ‘ए’ सर्टिफिकेट देकर पास किया जा चुका है। जिससे साफ है कि इसे सिर्फ 18 साल से ज्यादा उम्र के लोग ही देख सकते हैं।

NBT-image

कुछ यूज़र्स ने लिखा, ”स्वरा भास्कर, मैंने अपनी दादी के साथ फ़िल्म देखी और उस वक़्त शर्मसार हो गया जब हस्तमैथुन वाला सीन आया| बाहर निकलते ही दादी ने कहा, मैं हिंदुस्तान हूं और मैं फ़िल्म को लेकर शर्मिंदा हूं|” वहीं दूसरी और कुछ लोगो ने ट्वीट किया कि पॉर्न फिल्मों में कोई ऐसे मास्टरबेट नहीं करता है| तो इस पर जवाब था की ऐसा लग रहा है किसी आईटी सेल ने या तो फ़िल्म के टिकट स्पॉन्सर किए हैं या फिर ट्वीट.’ क्योकि दरअसल फिल्म का मकसद उस सीन को फन्नी बनाना था इसी वजह से उस सीन को बड़ा-चढ़ा कर दिखाया गया है| जिसकी वजह से वो सीन इतना मजेदार नजर आया| और वैसे भी यह कोई पोर्न मूवी नहीं थी जिसमे स्वरा किसी को मास्टरबेट की टिप्स देती| यहां इतना ही कहा जा सकता है कि लोगों को किसी सीन, फिल्म या किरदार को घिसेपिटे नजरिए से देखने की आदत अब छोड़नी होगी।

यहाँ यह बताना बेहद आवश्यक हो गया है कि इस फिल्म को कभी भी फैमली ड्रामा के नजरिये से पेश नहीं किया गया | असल में तो फिल्म का ट्रेलर देखने से ही काफी हद तक यह समझ आ जाता है कि इसकी कहानी में किसके बारे में बात की जा रही है। फिल्म के परमोस्टिओनल वीडियो से भी यह साफ होजाता है कि यह फिल्म यौंगेस्टेर के लिए थी| और खास कर महिलाओ पर आधारित है| इस पर भी अगर आप ‘ए’ सर्टिफिकेट फिल्म को अपने परिवार के बुजुर्गों के साथ देखने का मन बनाते हैं तो यह पूरी तरह से आपकी चॉइस है। इस वजह से स्वरा पर अपनी शर्मिंदगी का दोष मढ़ने से केवल आप खुद को तसल्ली भर दे सकते हैं।