शाहाबाद समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का सी.एम.ओ द्वारा किया गया औचक निरीक्षण

रिपोर्ट : श्यामजी गुप्ता ,रीडर टाइम्स

स्वस्थ्य केंद्र शाहाबाद निरीक्षण

हरदोई / शाहाबाद : मुख्य चिकित्सा अधिकारी एस के रावत द्वारा शाहाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया गया | जिसमें सभी डॉक्टर एवं कर्मचारी उपस्थित पाए गए मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा बताया गया स्वास्थ्य केंद्र शाहाबाद पर एम.ड़ी.आर टीबी की जांच उपलब्ध है जिसके लिए मरीजों को हरदोई जाना पड़ता था इसके अतिरिक्त लैब को आधुनिक लेव बना दिया गया है इसमें लगभग सभी जांचे उपलब्ध है | 

भ्रमण के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा डॉक्टर एवं स्टाफ की तारीफ करते हुए बताया की सी.एस.सी शाहाबाद जिला अस्पताल के बाद ओ.पी.डी और इमरजेंसी सेवाओं में नंबर एक पर है बताया कि शाहाबाद में डिजिटल एक्सरे मशीन भी लगी है लेकिन कुछ खराबी होने से बन्द है | बहुत जल्द ही इसकी कमी दूर कर दी जायेगी वही वार्ड में चार मरीज एडमिट मिले और लाइन में खड़े दवाई ले रहे मरीजो ने बताया की यहा अच्छी देखरेख व दवाई प्राप्त होती है इस दौरान प्रभारी चिकित्सा अधिकारी प्रवीण दीक्षित डॉक्टर नोमान उल्ला डॉक्टर एस के चौधरी डॉक्टर जीशान सुरजीत सिंह तथा सभी स्टाफ मोके पर उपस्थित रहे |