रीडर टाइम्स डेस्क
हिंदू से मुस्लिम बने प्रदेश के 15 लोगों की लखनऊ में घर वापसी कराई गई। मंत्रो के बीच इन सभी को फिर से हिंदू धर्म में वापसी करा दी गई। इस दौरान विश्व हिंदू रक्षा परिषद के लोग शंख बजा रहे थे और भारी पुलिस बल मौजूद रही …

यूपी की राजधानी लखनऊ में इस्लाम अपनाने वाले 12 लोग वापस हिंदू धर्म में लौट आए हैं। विश्व हिंदू रक्षा परिषद की अगुवाई में घूमती नगर के शिव मंदिर में इन 12 लोगों को बुलाकर घर वापसी कराई गई इस दौरान इनको त्रिमुंड लगाया गया भगवा वस्त्र बनाया गया और फिर वैदिक मित्रों के साथ हवन पूजा कराया गया पूरे विधि विधान से उनकी हिंदू धर्म में वापसी कराई गई।
दरअसल जिन 12 लोगों ने इस्लाम अपनाया था उनमें किसी को लव जिहाद में फंसा कर धर्मांतरण कराया गया था किसी को पैसों का लालच दिया गया था तो किसी को विदेश में नौकरी का झांसा दिया गया था ब्लैकमेलिंग से तंग यह लोग विश्व हिंदू रक्षा परिषद के लोगों के संपर्क में आए इसके बाद आज उनके घर वापसी हुई।