बेपटरी यातायात व्यवस्था के कारण तेज रफ़्तार टैंकर ने ली मासूम की जान

गोपाल द्विवेदी , रीडर टाइम्सaccident

हरदोई। कोतवाली शहर के सिनेमा चौराहा पर सुबह तडके हुए हादसे में एक तेज रफ़्तार टैंकर ने साइकिल सवार छात्रा को कुचल दिया|  जिसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई | छात्रा की पहचान धर्मशाला रोड पर अरुणेश बाजपेयी वाली गली में रहने वाली रुचिता पुत्री वीरेश पाल सिंह के रूप में हुई।  छात्रा मूल रूप से टड़ियावां के भैंसरी गांव की रहने वाली है।

रुचिता रोज सुबह पुलिस लाइन में दौड़ने जाती थी, वही से वो वापस आ रही थी।  उसके पिता  सी, आर,पी, एफ झारखण्ड़ में तैनात हैं। घटना लगभग सुबह 5 बजे पुलिस सहायता केंद्र के सामने की  है । सूत्रों के मुताबिक घटना के 1 घंटे बाद पुलिस 100 डायल मौके पर पहुची। जबकि  टैंकर उसी बीच लखनऊ की ओर भाग निकला।

बेपटरी यातायात ने ली एक और बलि

शहर के व्यस्ततम चौराहे सिनेमा चौराहे पर पुलिस  सहायता केंद्र पर उस समय कोई पुलिसकर्मी मौजूद नही था। इससे पहले भी इस चौराहे पर तेज रफ़्तार वाहनों से कई हादसे हो चुके हैं  फिर भी प्रशासन द्वारा इस और ध्यान नहीं दिया गया | हालाँकि ये  चौराहा प्रसाशन द्वारा नो पार्किंग ज़ोन घोषित है लेकिन आप सुबह से ले कर रात तक इस चौराहे पर डग्गामार वाहनों तथा ई-रिक्शा व ऑटो की भरमार पा सकते हैं |

जिस कारण यहाँ पर अक्सर जाम जैसी स्थिति उत्पन्न रहती है | अगर जाम की बात कहें तो पुरे शहर की यातायात व्यवस्था बेपटरी है आये दिन आप शहर के हर चौराहे पर जाम जैसी स्थिति देख सकते इसी भीड़ भाड  ने और प्रसाशन की अनदेखी ने इस  मासूम की बलि ले ली |