खातेदारी भूमि में अवैध सड़क बनाकर किया गया अतिक्रमण हटाया

संवाददाता अवधेश अवस्थी

रीडर टाइम्स न्यूज़

महवा : उपखण्ड क्षेत्र के पटवार मण्डल खोंचपुरी के ग्राम चुरखेड़ा में खातेदारी भूमि में अवैध सड़क बनाकर किया गया अतिक्रमण तहसीलदार अभिषेक यादव के निर्देशन और एसआई रजत खींची की उपस्थिति में प्रशासन द्वारा हटाया गया। तहसीलदार अभिषेक यादव ने बताया कि चुरखेड़ा निवासी राधेश्याम मीणा ने उपखण्ड अधिकारी को प्रार्थना पत्र पेश किया कि गांव के कुछ लोगों ने जबरदस्ती उसकी खातेदारी की जमीन में खसरा नंबर 446 में अवैध रूप से रोड़ी-पत्थर बिछाकर सड़क निर्माण कर दिया है।जांच किये जाने पर एवं प्रार्थी द्वारा सीमाज्ञान के प्रार्थना पत्र पर सीमा ज्ञान करने के पश्चात ये पाया गया कि प्रार्थी के खेत से होकर रिकॉर्ड में कोई रास्ता नही है।इस पर उपखण्ड अधिकारी रवि विजय के निर्देशन पर अतिक्रमण हटाने के लिए 8 जुलाई की तारीख तय की गई थी लेकिन पर्याप्त पुलिस जाब्ता न होने पर 9 जुलाई की तारीख निर्धारित की गई।मौके पर पटवारी गिरदावर द्वारा अतिक्रमण चिन्हित कर हटवाने की कार्यवाही की गई।जेसीबी मशीन चलने पर अतिक्रमियों द्वारा विरोध किये जाने पर तहसीलदार अभिषेक यादव द्वारा समझाइश कर शांतिपूर्ण तरीके से सड़क को खुर्दबुर्द किया गया और ट्रेक्टर चलवाया गया।कार्यवाही के दौरान पुलिस इंस्पेक्टर रजत खींची,गिरदावर ओमप्रकाश शर्मा, लक्ष्मण गुप्ता,पटवारी अन्नपूर्णा शर्मा समेत महिला-पुरुष पुलिसकर्मियों का जाब्ता मौजूद रहा।