गोण्डा मंदिर से कीमती मूर्ति चोरी को लेकर करूवापारा गांव में पुलिस ने चलाया तलासी अभियान

संवाददाता राजेश कुमार वर्मा

रीडर टाइम्स

हाल में ही क्षेत्र के एक गांव में स्थित मंदिर से करोङो रुपयों की अष्टधातु की मूर्तियों के चोरी के संबंध में पुलिस ने टीम गठित कर तेजी से जांच पड़ताल शुरू कर दी है। इसी क्रम में गुरुवार को स्थानीय पुलिस टीम ने कोतवाली प्रभारी के अगुवाई में उक्त गांव में पहुंचकर घर घर तलासी अभियान चलाया।
इटियाथोक कोतवाली क्षेत्र के करुआपारा गांव स्थित रामजानकी मंदिर में अष्टधातु निर्मित बेशकीमती मूर्तियों की चोरी के मामले में स्थानीय पुलिस टीम ने कोतवाली प्रभारी संजय कुमार तोमर के अगुवाई में उक्त गांव में गुरुवार को सघन तलासी अभियान चलाया। टीम में पुरुष व महिला पुलिसकर्मी सामिल रहे।वही एक अन्य जानकारी के मुताबिक क्राइम ब्रांच की स्वाट टीम सहित गठित की गई कुल 4 टीमें जनपद सहित पड़ोसी जिलों बलरामपुर व बहराइच में भी क्लू तलाशने में जुटी हैं। साथ ही स्थानीय पुलिस गांव के ही कुछ लोगों को थाने पर लाकर पूछताछ करने में लगी है।बता दे कि अब से 3 दिन पूर्व सोमवार की रात में अज्ञात चोरों ने मंदिर के गर्भगृह से भगवान श्री राम , सीता, लक्ष्मण व हनुमान की मूर्तियां चुरा ले गए थे, जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करोड़ों रुपए आंकी जा रही है। उक्त घटना के बाद ग्रामीण काफी आक्रोशित हो गए और जल्द से जल्द खुलासे की मांग हुई। गौरतलब है कि इस घटना से करीब 5 वर्ष पूर्व भी इसी मंदिर से लक्ष्मण जी की 1 मूर्ति चोरी हो गई थी जिसका खुलासा आज तक नही हो पाया।प्रभारी थानाध्यक्ष संजय कुमार तोमर ने बताया कि कुछ लोगों को पूछताछ के लिए थाने पर बुलाया गया है और उक्त गांव में तलासी अभियान चलाया गया। कहा कि पुलिस पूरी तत्परता के साथ क्लू तलाशने में जुटी है बहुत जल्द परिणाम सामने आने की उम्मीद है।