चोरी की बाइक सहित शातिर चोर गिरफ्तार

संवाददाता मनोज वैश्य
रीडर टाइम्स न्यूज

पुलिस अधीक्षक आर. पी. सिंह द्वारा चोरी / नकबजनी की घटनाओं को गम्भीरता से लेते हुए टीमों का गठन कर घटनाओं को रोकनें व अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे। पुलिस अधीक्षक द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में गठित थाना हरगांव पुलिस टीम द्वारा दिनांक 27.02.2021 को चेकिंग के दौरान अभियुक्त जलील उर्फ लाखा बन्जारा पुत्र नत्था बंजारा नि0 बिलवा थाना फरधान जिला लखीमपुर खीरी को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से एक अदद तमंचा 315 बोर, 02 जिंदा कारतूस व एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है। अभियुक्त ने पूंछताछ में बताया कि उक्त मोटर साइकिल उसने करीब दो दिन पूर्व कस्बा ईदगाह जनपद लखीमपुर खीरी से चोरी की है। अभियुक्त के विरुद्ध विभिन्न धाराओं जनपद खीरी में भी कई अभियोग पंजीकृत है। थाना स्थानीय पर अभियुक्त के विरूद्ध मु0 अ0 सं0 140/21 धारा 41/411 भादवि एवम् मु0 अ0 सं0 141/21 धारा २५ (1-बी) आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर चालान मा0 न्यायालय किया गया। अपराधियों के विरूद्ध निरन्तर कार्यवाही इसी प्रकार प्रचलित रहेगी।

: – पंजीकृत अभियोग
1.मु0अ0सं0 140/21 धारा 41/411 भादवि थाना हरगांव, सीतापुर
2.मु0अ0सं0 141/21 धारा 25(1-बी) आर्म्स एक्ट थाना हरगांव, सीतापुर

नाम / पता अभियुक्त – जलील उर्फ लाखा बन्जारा पुत्र नत्था बंजारा नि0 बिलवा थाना फरधान जिला लखीमपुर खीरी
बरामदगी :- एक अदद तमंचा 315 बोर, 02 जिंदा कारतूस व एक मोटरसाइकिल पैशन प्रो नं0 UP 31 AF 0280

:- पुलिस टीम 
1. प्रभारी निरीक्षक ओ.पी. तिवारी
2. उपनिरीक्षक रमेश चंद्र त्रिपाठी
3. का0 आदेश कुमार
4. का0 रंजीत सिंह
5. का0 सौरभ काकरान

:- अभियुक्त जलील उपरोक्त का आपराधिक इतिहास 

1. मु0 अ0 सं0 285/13 धारा 380/411 भादवि थाना फरधान, खीरी।
2. मु0 अ0 सं0 287/13 धारा 380 भादवि थाना फरधान, खीरी।
3. मु0 अ0 सं0 288/13 धारा 147/148/149/307 भादवि थाना फरधान, खीरी।
4. मु0 अ0 सं0 293/13 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना फरधान, खीरी।
5. मु0 अ0 सं0 536/13 धारा 2/3 यूपी गैंगेस्टर एक्ट थाना फरधान, खीरी
6. मु0 अ0 सं0 257/14 धारा 110 जी दप्रसं थाना फरधान, खीरी।
7. मु0 अ0 सं0 273/13 धारा 3 (3) गुंडा एक्ट थाना फरधान, खीरी।
8. मु0 अ0 सं0 86/16 धारा 110 जी दप्रसं थाना फरधान, खीरी।
9. मु0 अ0 सं0 140/21 धारा 41/411 भादवि थाना हरगांव, सीतापुर
10. मु0 अ0 सं0 141/21 धारा 25 (1-बी) आर्म्स एक्ट थाना हरगांव, सीतापुर