जरुरतमंदो की सहायता के लिये बब्बू भाई की ओर से खादय राहत सामग्री और 25000 की सहायता राशि प्रशासन को सौंपी गई

रिपोर्ट:- संवाददाता(श्यामजी गुप्ता)
हरदोई :- देश मे कोरोना संकट के समय लॉक डाउन की स्थिति में पूर्व विधायक आसिफ खाँ बब्बू ने जरूरतमंदो की मदद के लिये प्रशासन को 25000 की नकद धनराशि के साथ 25 बोरी आलू,5 बोरी आटा,6 बोरी चावल,1कुंतल दाल,5 पेटी कडुआ तेल,500 माचिस का सहयोग किया है।यह सारी सामग्री और धनराशि पूर्व विधायक बब्बू भाई के प्रतिनिधि के रूप में सभासद कृष्ण कुमार ने एसडीएम अतुल प्रकाश श्रीवास्तव को सौपी है।पूर्व विधायक बब्बू ने जरुरतमंदो के लिये मदद भेजते हुए कहा है कि आगामी समय मे गरीब और बेबस जरुरतमंदो के आगे रोटी की समस्या और भी गंभीर हो रही है।जो लोग रोज कमाते और खाते थे उनके लिये इससे बड़ा संकट कोई नही।ऐसे में उन सबको सहारे और सहायता की सख्त जरूरत पड़ रही है।समाज के सक्षम और जिम्मेदार लोगो को मदद के लिये आगे आने का वक्त है।देश की बिषम परिस्थितियों में हर मदद को वे अपना कर्तव्य और धर्म समझते है।लॉक डाउन के समय मे सभी लोग अपने घरों में रहकर अपना ख्याल रखिये और यदि आपके पास पड़ोस में कोई असहाय,बेबस,जरूरतमंद है तो उसका भी ख्याल रखना हम सबकी जिम्मेदारी बनती है।