आपदा में बेजुबान गौवंश का बीड़ा उठाया गौ रक्षकों ने

                                                          इस अनूठी पहल की चारो ओर हो रही है प्रशंसा:-

रिपोर्ट:-संवाददाता(राकेश शर्मा)

लालसोट:-कोरोना वायरस को लेकर देश ही नहीं पूरा विश्व भर में हाहाकार मचा हुआ है ऐसे में भारत देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा 21 दिनों के लोक डाउन की घोषणा कर रखी है इस आपदा में गरीब ,असहाय ,जरूरतमंदों के लिए भामाशाह व सरकार ने राशन सामग्री उपलब्ध करवाने की व्यवस्था कर रखी है तो वही दूसरी ओर बेजुबान गोवंश के लिए लालसोट क्षेत्र के युवाओं ने बीड़ा उठा रखा है जहां लोक डाउन को लेकर चारा व्यवस्था नहीं होने से गौशाला में गौवंश की भूखे मरने की नोबत आ गई है इसे लेकर लालसोट क्षेत्र में डिडवाना गांव में स्थित भूतेश्वर गो सेवा समिति गौशाला में स्थानीय गौ रक्षा कमांडो फोर्स के युवाओं द्वारा लॉकडाउन की शुरुआत से अब तक संक्रमण काल में चारे आदि की व्यवस्था पर्याप्त नहीं होने के बाद अपने निजी खर्चे से प्रभावित गोवंश को हरी सब्जी आदि खिलाकर राहत प्रदान की है ।