जिला कलेक्टर के द्वारा डीईओ माध्यमिक के कार्यालय में पौधारोपण कर गांधी वाटिका का किया गया निर्माण

ब्यूरो हैड राहुल भारद्वाज

रीडर टाइम्स न्यूज़

दौसा : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 स्वर्ण जयंती वर्ष के अवसर पर आयोजित अगस्त क्रांति सप्ताह के तहत गुरूवार को जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक एवं महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के संयुक्त तत्वाधान में जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक के कार्यालय में पौधारोपण कर गांधी वाटिका का निर्माण किया गया ।

जिला कलेक्टर पीयुष समारिया ने नवनिर्मित गांधी वाटिका में रूद्राक्ष व अर्जुन का पौधा लगाकर पौधारोपण का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक घनश्याम मीना, महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के जिला संयोजक राजेश उदाला, सह जिला संयोजक महेन्द्र गांगड्रया, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी, अतिरिक्त परियोजना निदेशक, सहायक शिक्षा अधिकारी एवं शिक्षा विभाग के अन्य अधिकारियों ने पौधारोपण किया ।

जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम मीना ने बताया कि क्रांति सप्ताह के दौरान कार्यालय परिसर में गांधी वाटिका बना कर गांधी जी के मनपसन्द के पोघे लगाने तथा पूर्ण रूप् से विकसित करने का दायित्व कार्यालय के कार्मिकों को सौपा गया है। यह कार्मिक प्रतिदिन गांधी वाटिका की देखभल करेगें तथा पानी देने व सुरक्षा की पूर्ण व्यवस्था करेगे ।

पौधारोपण के बाद जिला कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक के कार्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी से भवन की स्थिति व आगामी कार्ययोजना के बारे में जानकारी ली । उन्होने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिये कि शिक्षा संकुल जयपुर में सम्पर्क कर प्रस्ताव के अनुसार बजट की मांग कर नया भवन बनवाने के कार्य को प्राथमिकता दे। इस अवसर पर महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के जिला संयोजक राजेश उदाला, सह जिला संयोजक महेन्द्र गांगड्रया, एडीपीआर रामजी लाल मीना सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।