गौपुत्र सेना के स्वयंसेवकों की सहायता से गंदे पानी के गहरे नाले में फंसे दो नंदीओ को निकाल कर गौशाला पहुंचाया

संवाददाता अवधेश अवस्थी

रीडर टाइम्स न्यूज़

महवा : उपखंड मुख्यालय के भरतपुर रोड गुरुजी के बाग के सामने वाले गंदे पानी के नाले में दोनंदीओ , गौवंश कई दिन से फ़से हुए थे जिसकी सूचना स्थानीय निवासियों ने रविवार को केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्रालय के जीव जंतु कल्याण बोर्ड प्रतिनिधि गौपुत्र अवधेश कुमार अवस्थी को दी जिस पर अवधेश अवस्थी ने तुरन्त स्वयं सेवकों के साथ मौके पर पहुंचकर गंदे पानी के नाले में फंसे नंदीओ को निकालने का प्रयास किया लेकिन गहरे नाले में फंसे होने के कारण नगर पालिका महुआ के अधिशासी अधिकारी तेजराम मीणा को सूचना दी जिस पर नगर पालिका की जेसीबी की सहायता से नाले में रस्सी के सहारे स्वयं सेवकों ने उतर कर काफ़ी मशक्कत के बाद जेसीबी की सहायता से दोनों नंदीओ व गौवंशो को नाले से बाहर निकाल कर मौके पर ही राजकीय पशु चिकित्सालय के कंपाउंडर कमल सैनी व बनावड कंपाउंडर मुनेश योगी की सहायता से प्राथमिक उपचार कराकर उन्हें महवा किले स्थित श्री कृष्ण गोपाल गौशाला में पहूँचाया । इस पुनीत कार्य में गौ पुत्र सेना के राष्ट्रीय सचिव अवधेश अवस्थी , स्वयं सेवक राजीव गुर्जर, राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक खेमचंद किवाडिया, जितेश , लोकेश डागी,साकिर खान , ऋषि राजपूत जेसीबी ड्राइवर मोहित सैनी व स्थानीय लोगों ने सहयोग किया ।