जुलूस ए मोहम्मदी को पूरे मुस्लिम समुदाय ने हर्षोल्लास के साथ बढ़-चढ़कर मनाया

रिपोर्ट : श्याम जी गुप्ता , रीडर टाइम्सशाहाबाद : शाहाबाद जुलूस ए मोहम्मदी का शुभारंभ मोहम्मद सदाकत हुसैन ने किया आज अनिवार्य मुस्तफा से एक विशाल जुलूस नगर में पूरे मुस्लिम समुदाय ने हर्षोल्लास के साथ अपने पैगंबर मोहम्मद साहब की याद में निकाला मुस्लिम समुदाय ने हर मोहल्लों से आए हुए .बढ़-चढ़कर बच्चे बूढ़े नौजवान उत्साहित दिखे नौजवानों ने अपने पैगंबर की याद में खूब जमकर नारे लगाए सरकार की आमद मरहबा मदनी की आमद मरहबा पत्ती पत्ती फूल या रसूल या रसूल नारे तकबीर अल्लाह हू अकबर नारे रिसालत या रसूल अल्लाह की सद्दाम से फजा

नगर में गूंज उठी नौजवानों ने तरंगों को हाथ में लेकर हिंदू मुस्लिम एकता एक राष्ट्र श्रेष्ठ भारत की मिसाल कायम की जो सदियों से चली आ रही गंगा जमुनी परंपरा को आगे भी कायम रखेगी जुलूस में बच्चे नारे लगाते हुए आकर्षक परिधान पहने हुए

अलग से नजर आ रहे थे इतना उत्साह व हर्षोल्लास जुलूस की शान था काफी संख्या में जुलूस में समुदाय के लोगों ने भाग लिया जुलूस धीरे-धीरे बस स्टैंड से अल्लापुर होते हुए नगर पालिका के पास बाल दा शरीफ पहुंचा

यहां पर ईदगाह के पूर्व अध्यक्ष रईस वारसी ने चादर चढ़ाई उसके बाद जुलूस नगर के मुख्य मार्ग होते हुए जामा मस्जिद पहुंचा जामा मस्जिद के मुफ्ती शहादत हुसैन और सैयद असीकुल कादरी ने 30 मिनट भाषण दिया जामा मस्जिद से जुलुस चौक सरदार गंज महुआ टोला चुंगी होते हुए

2:00 बजे मदरसे में जुलूस का समापन हुआ जुलूस में कई मोहल्ले जिनमें खेड़ा बलाई कोर्ट खेड़ा बीवी जई बुध बाजार कटरा मौलागंज महुआ टोला दिलावरपुर ताजपुरा गढ़ी कला पक्का बाग सुलेमानी के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया जिसमें जुलूस के मुख्य लोगों में मास्टर इज़हार खां रईस वारसी अकील मेंबर पुतान खान शामिल रहे l