‘ दौसा में भी पहुंचा टिड्डी दल ,देखकर लोग घबराए,किसानो के चेहरे पर चिंता की लकीरें ,

संवाददाता  नारायण सैनी निराला

रीडर टाइम्स

दौसा : जिले की सीमा में एवं दौसा जिला मुख्यालय पर शहर में बुधवार शाम करीब 6:30 बजे टिड्डियों का दल प्रवेश कर गया है इस टिड्डी दल को देखकर लोग एक बार तो डर गए एवं फिर बाद में लोगों ने अपनी छतों पर एवं घरों से बाहर निकल कर के टिड्डी दल को देखा जिसे देखकर उनमें कौतूहल उत्पन्न हो गया ।यह टिड्डी दल पहले धरती से ऊपर उठ कर उड़ रही थी तथा थोड़ी देर बाद ही नीचे उतर कर पेड़ों के चिपक गई जिससे शहर एवं आसपास के गांव के लोगों में एक डर का माहौल पैदा हो गया है लोगों ने अपनी छतों पर चढ़कर बर्तनों से आवाज कर टिड्डी दल को भगाने की भी कोशिश की ।लोगों का कहना है कि हमने ऐसा टिड्डी दल पहली बार देखा है ।साथ ही किसानों के माथे पर चिंता की लकीरे उभर आई है और उन्हें फसलों के नुकसान की आशंका सता रही है ।शहर में टिड्डी दल आने की सूचना पर जिला प्रशासन भी अलर्ट मोड़ पर आ गया है।

गौरतलब है कि राजस्थान के अधिकतर जिलों में इस वर्ष इन टिडडीयों ने काफी आतंक मचाया है और इनसे कई स्थानों पर फसलों को भी नुकसान हुआ है।सबसे पहले यह टिड्डी दल राजस्थान के पश्चिमी इलाको में देखा गया था ।मंगलवार को जयपुर जिले में भी इनका प्रकोप दिखाई दिया था व राज्य सरकार भी इनसे निपटने के लिए कई स्तरों पर प्रयास कर रही है।