‘ जेडीए में पट्टा, नाम ट्रांसफर एवं एक मुश्त लीज की सेवाएं बुधवार से शुरू ,

ब्यूरो हैड राहुल भारद्वाज

रीडर टाइम्स

ऑनलाईन अपाइंटमेंट लेने पर ही दिया जाएगा जेडीए में प्रवेश

जयपुर : जेडीए की पट्टा, नाम ट्रांसफर एवं एक मुश्त लीज की सेवाओं में ऑनलाईन आवेदन करने वाले आवेदकर्ता जेडीए वेबसाईट http://jda.urban.rajasthan.gov.in से 20 मई, 2020 बुधवार से ऑनलाईन अपॉइंटमेंट लेकर नागरिक सेवा केंद्र में काउन्सलिंग एवं दस्तावेज जांच के लिए जेडीए आ सकते हैं। जयपुर विकास आयुक्त टी. रविकांत ने बताया कि जेडीए के नागरिक सेवा केंद्र को काउन्सलिंग एवं दस्तावेज जांच के लिए राज्य सरकार द्वारा जारी एडवाईजरी की पालना करते हुए पुनः खोला जा रहा है। उन्होंने बताया कि जेडीए के नागरिक सेवा केंद्र में एक दिन में 20 प्रथम पारी एवं 20 द्वितीय पारी के लिए ऑनलाईन अपॉइंटमेंट एवं पृथ्वीराज नगर योजना उत्तर-दक्षिण कार्यालयों के लिए 5 प्रथम पारी एवं 5 द्वितीय पारी के लिए ऑनलाईन अपॉइंटमेंट जारी किए जाएंगे। रविकांत ने बताया कि सभी आगन्तुकों को जेडीए गेट नं. 2 एवं 3 पर ऑनलाईन अपाइंटमेंट रिसिप्ट दिखाने पर दिया जाएगा।