पेट्रोल डीज़ल की दरों में गिरावट से, उपभोग्ताओ को थोड़ी राहत

1516580187

पेट्रोल और डीज़ल की कीमतों में कटौती से तेल कंपनियों की तरफ से उपभोग्ताओ को राहत भरी खबर है | पिछले कुछ दिनों से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है, इसका फायदा घरेलू स्तर पर पेट्रोल और डीजल की कीमतों में राहत के तौर पर मिल रहा है | सोमवार को भी पेट्रोल और डीजल के दाम घटे हैं, इंडियन ऑयल कंपनी (IOCL) के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल के लिए आपको 76.30 रुपये चुकाने पड़ रहे हैं |

 

 

दिल्ली में पैट्रोल की कीमतों में 7 पैसे और डीजल के दामों में 9 पैसे की कटौती हुई है। वहीं, कोलकाता में पैट्रोल 5 पैसे, मुंबई में 7 पैसे और चेन्नई में 8 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ है। इन जगहों पर डीजल क्रमशः 7 पैसे, 10 पैसे और 9 पैसे सस्ता हुआ है। यानी, आज पैट्रोल में सबसे बड़ी कटौती चेन्नई में हुई है।

 

 

दिल्‍ली में शनिवार को पेट्रोल की कीमत 76.30 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमत 68.08 रुपए प्रति लीटर है। मुंबई में पेट्रोल 83.91 रुपए प्रति लीटर और डीजल 72.28 रुपए प्रति लीटर ब‍िक रहा है। चेन्‍नई में पेट्रोल की कीमत 79.43 रुपए और डीजल की कीमत 71.90 रुपए प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल 79.27 रुपए और डीजल 70.71 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। नई कीमतें सुबह 6 बजे से प्रभावी हो चुकी हैं।

 

 

इससे पहले रविवार को दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नै में पेट्रोल की कीमतें क्रमशः 76.37 रुपये, 79.20 रुपये, 83.82 रुपये और 79.33 जबकि डीजल क्रमशः 67.98 रुपये, 70.63 रुपये, 72.17 रुपये और 71.79 रुपये प्रति लीटर थीं। बहरहाल, सोमवार को दिल्ली से सटे नोएडा में पेट्रोल 77.20 रुपये जबकि डीजल 68.07 रुपये और उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पेट्रोल 77.10 रुपये जबकि डीजल 67.97 रुपये बिक रहे हैं।

 

 

पिछले दो महीने का आकंड़ा देखे तो लगातार ईंधन की कीमतों में 1 से 45 पैसे प्रति लीटर की कटौती हुई है फ‍िर भी अधिक कीमत के लिए सरकार की आलोचना जारी है। शुक्रवार को संसद में अविश्‍वास प्रस्‍ताव के दौरान ईंधन की ऊंची कीमतों को लेकर विपक्षी दलों ने मोदी सरकार पर निशाना साधा। केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर एक्‍साइज ड्यूटी तब बढ़ाई थी जब 2014 में अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में तेल की कीमतें लगातार घट रही थीं। अंतरराष्‍ट्रीय क्रूड ऑयल की कीमतें लगातार 70 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर बनी हुई हैं।