पैदावार अधिक पर सस्ता हुआ खीरा किसान परेशान…

संवाददाता नमन श्रीवास्तव
रीडर टाइम्स न्यूज़
हरदोई में खीरे के दाम अचानक गिर जाने से खीरा किसानों को भारी घाटा उठाना पड़ रहा है। थोक बाजार में ₹2 किलो खीरा बिक रहा है । इससे आहत किसान फसल ना उगाने का मन बना रहे हैं। भवन क्षेत्र के पहेलियां, जगदीशपुर ,निजामपुर, तेरिया, सेतियापुर में सैकड़ों एकड़ भूमि पर खीरे की खेती की जाती है । इस बार खीरे का भाव इतना कम है। कि किसानों की कमर टूट गई है खीरा डेढ़ से ₹2 रुपए किलो बिक रहा है। इससे किसानों के सारे अरमानों पर पानी फिर गया है। इस भाव में तो खाद बीज वालों का कर्जा उतारना भी मुश्किल हो रहा है। पहले यहां दिल्ली गुड़गांव समेत अन्य मंडियों से आकर व्यापारी खरीदारी करते थे लेकिन इस बार कोई नहीं आ रहा है। इस बार आसपास के लोग ही खरीदारी कर रहे हैं। जिससे भाव कम होने के कारण किसानों की लागत डूब गई है।