बढ़े दामो पर बिक रही सरकारी देशी शराब

रिपोर्ट : देवेंद्र पाण्डेय, रीडर टाइम्स

Capture
बाराबंकी : देशी सरकारी शराब ठेका रेलवे स्टेशन पर पीने वाले ने खुला स्टेटमेंट दिया है कि बंदी के समय हम लोग शराब लेते है. तो 130 रू. का पौवा मिलता है व अनुज्ञापी के खिलाफ देशी शराब ठेके पर गंदगी व बदसलूकी करने का आरोप लगाया है . नियमानुसार 12 बजे से रात्रि 10 बजे तक ठेका खुलने का नियम है ,लेकिन यहाँ 24 घण्टे शराब बिकती है .

इसी बंदी की आड़ मे निर्धारित मूल्य से अधिक पैसे लेते है सेल्समैन . यहाँ पर विचारणीय बात यह है कि यात्रियो का आवागमन यहाँ पर 24 घण्टे रहता है. इसलिए बेधड़क ओवररेट शराब बेची जा रही है .इस संबंध मे आबकारी निरीक्षक प्रथम से दूरभाष पर संपर्क बनाया गया . लेकिन उन्होने फोन काट दिया .