भारत में लॉन्च हुई Vespa Notte , जाने कीमत और फीचर

maxresdefault (1)

Piaggio ने भारत में Vespa स्कूटर के नए वेरिएंट को लॉन्च कर दिया है. स्कूटर के नए वेरिएंट का नाम Vespa Notte रखा गया है और ये Vespa LX 125 स्कूटर पर बेस्ड है. कंपनी ने Vespa Notte की कीमत 70,285 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी है |

 

 

इस स्कूटर को देश में 2,000 रुपये देकर बुक किया जा सकता है. Vespa Notte को भारत में सबसे पहले ऑटो एक्सपो 2018 में पेश किया गया था और अब इसे लॉन्च कर दिया गया है |

 

 

नोट (Notte) का मतलब होता है ‘नाइट’ और इसी को ध्यान में रखते हुए इसे ब्लैक कलर में लॉन्च किया गया है। फिलहाल यह एक ही कलर यानी मैट ब्लैक में ही उपलब्ध है। वेस्पा एलएक्स 125 में जो क्रोम पार्ट्स थे उन्हें वेस्पा नोट (Vespa Notte) में ग्लॉसी ब्लैक कलर दिया गया है। यह एक स्पेशल अडिशन स्कूटर है, जिसके बारे में कहा जा रहा है कि इसे खासतौर से भारतीय बाज़ार के लिए ही बनाया गया है।

 

 

हालांकि पियाजियो (Piaggio) ने आधिकारिक तौर पर वेस्पा नोट के लॉन्च को कन्फर्म नहीं किया है, लेकिन यूपी के नोएडा में बेस्ड एक डीलरशिप के मुताबिक, वे इस स्कूटर की बुकिंग ले रहे हैं और जल्द ही इसकी डिलिवरी भी शुरू हो जाएगी। मार्केट में अचानक ही 125cc स्कूटर्स की बढ़ती मांग के बीच कयास लगाए जा रहे हैं कि वेस्पा नोट पियोजियो की पॉप्युलैरिटी में और इज़ाफा करेगा।