रवि योग में मनेगी जया एकादशी, जानें पूजा का मुहूर्त और तिथि , धार्मिक महत्व 

डेस्क रीडर टाइम्स न्यूज़

हिन्दी पंचांग के अनुसार, माघ मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को जया एकादशी का व्रत होता है। इस दिन भगवान विष्णु की विधि विधान से पूजा की जाती है। इस वर्ष जया एकादशी 23 फरवरी दिन मंगलवार को पड़ रही है। इस दिन रवि योग और त्रिपुष्कर योग भी बन रहा है। आज के दिन व्रत रखते हुए भगवान विष्णु की पूजा की जाती है और जया एकादशी की व्रत कथा का श्रवण किया जाता है। इस वर्ष माघ मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि का प्रारंभ 22 फरवरी दिन सोमवार को शाम 05 बजकर 16 मिनट पर हो रहा है। इसका समापन 23 फरवरी मंगलवार को शाम 06 बजकर 05 मिनट पर होगा। एकादशी की उदयातिथि 23 फरवरी को प्राप्त हो रहा है, इसलिए जया एकादशी का व्रत 23 फरवरी को रखा जाएगा।

जया एकादशी ​2021 पूजा मुहूर्त

23 फरवरी के दिन रवि योग सुबह 06 बजकर 52 मिनट से दोपहर 12 बजकर 31 मिनट तक है और त्रिपुष्कर योग शाम को 06 बजकर 05 मिनट से अगले दिन 24 फरवरी को प्रात: 06 बजकर 51 मिनट तक है। ऐसे में जया एकादशी रवि योग में मनेगी। इस दिन राहुकाल दोपहर 03 बजकर 26 मिनट से शाम 04 बजकर 51 मिनट तक है।

जया एकादशी ​2021 पारण का समय

जो लोग जया एकादशी का व्रत रखेंगे , वे अगले दिन द्वादशी को पारण करेंगे। आपको 24 फरवरी को सुबह 06 बजकर 51 मिनट से सुबह 09 बजकर 09 मिनट के मध्य जया एकादशी व्रत का पारण कर लेना चाहिए। जो लोग एकादशी व्रत रखते हैं, उनको द्वादशी के समापन से पूर्व ही पारण कर लेना चाहिए। 24 फरवरी को द्वादशी का समापन शाम को 06 बजकर 05 मिनट पर होगा।

जया एकादशी व्रत का महत्व

जया एकादशी का व्रत रखने से व्यक्ति को मोक्ष की प्राप्ति होती है। उसके सभी पाप मिट जाते हैं और इस व्रत के प्रभाव से व्यक्ति को भूत, पिशाच आदि योनियों से भी मुक्त होता है। उसे स्वर्ग में स्थान प्राप्त होता है।