हम इस खूबसूरती को , इस नज़ारे को अपनी खूबसूरत आँखो से ही देखते हैं ‘पलक’

पत्रकार सौरभ सैनी
रीडर टाइम्स न्यूज़

कभी सोचा आपने की ये दुनिया कितनी खूबसूरत हैं। हम इस खूबसूरती को , इस नज़ारे को अपनी खूबसूरत आँखो से ही देखते हैं। लेकिन लाखो में कई एक ऐसे होते हैं जो अपनी आँखो से यह खूबसूरती तो नहीं देख पाते , लेकिन अपने जीवन को एक प्रेरणा के तौर पर जरूर स्थापित कर देते हैं। ऐसे ही हैं हमारे लखनऊ के एस. एम . प्रमोद जी। आँखो से भले ही मजबूर हैं लेकिन उनके संघर्ष मय जीवन ने उन्हें आज जो ख्याति दी हैं , वो अद्वितीय हैं। इसी सन्दर्भ और एस . एम . प्रमोद जी की प्रेरणा से प्रेरित हैं , निर्माणाधीन हिंदी फीचर फिल्म ‘पलक’। एक नेत्रहीन लड़की पलक जो स्वयं की आँखो को भी दान देने की हिम्मत रखती हैं। और जो आत्म सम्मान ,आत्मनिर्भर और स्वावलम्बन की प्रतिमूर्ति हैं और जो अपने मन की आँखो की से सबका भला करने की ही सोचती हैं। बॉलीवुड जो की कई फिल्मो के साथ ही साथ कई एक शॉर्ट फिल्म्स , वेब सिरीज आदि में काम कर चुके हैं। और फिल्म में पलक के अच्छे दोस्त की भूमिका में हैं। लखनऊ के जाने माने कलाकार शैलेन्द्र श्रीवास्तव पलक की केंद्रीय भूमिका में होगी नवोदित मुस्कान। अन्य महत्वपूर्ण भूमिकाओं में देखेंगे पुनीता अवस्थी , तूलिका बनर्जी ,मोहित अवस्थी ,सिमरन अवस्थी ,रवीश सिंह , अभिषेक सिंह ,विक्रम सिंह ,ब्रज भूषण , सुधा पॉल ,राज द्विवेदी , मनीषा गुप्ता , रिया कपूर।