भूमाफिया रमन साहनी गैंग के सहयोगी सदस्य सरोज अवस्थी की डेढ़ करोड़ रुपए की संपत्ति प्रशासन ने की जब्त

संवाददाता मनोज वैश्य

रीडर टाइम्स न्यूज

पुलिस महानिदेशक एचसी अवस्थी उत्तर प्रदेश के निर्देश पर अपराधियों के विरुद्ध आपराधिक कृत्य से अर्जित संपत्ति के जब्ती करण संबंधी चलाए जा रहे अभियान के क्रम में जिला अधिकारी विशाल भारद्वाज के निर्देश पर शातिर अपराधी, जालसाज, भूमाफिया,गैंगस्टर रमन साहनी गैंग के सदस्य अभियुक्त सरोज अवस्थी पुत्र गोवर्धन अवस्थी निवासी मोहल्ला आदर्श नगर थाना कोतवाली नगर जनपद सीतापुर के द्वारा जालसाजी,छलकपट करके दूसरों की जमीन पर कब्जा कर कूट रचित दस्तावेजों के आधार पर जमीन की हेराफेरी करके आपराधिक कृत्यों द्वारा अर्जित की गई 2 ग्राम सभाओं में स्थित जमीनों व एक मकान तथा एक वैगनआर कार को धारा 14 (1) यूपी गैंगस्टर एक्ट 1986 के अंतर्गत आज दिनांक 18/2/ 21 को जब्त करने की कार्रवाई की गई है।

सरोज अवस्थी व रमन साहनी के गैंग का एक सक्रिय सदस्य जो जालसाजी भूमाफिया एवं गैंगस्टर का अपराधी है संगठित गिरोह बनाकर कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर धोखाधड़ी करके दूसरों की जमीन पर कब्जा करना तथा जालसाजी करके संपत्ति को दूसरे की भूमि को हड़प लेना इसका पैसा इसके विरुद्ध कोतवाली नगर सीतापुर में गैंगस्टर सहित लगभग डेढ़ दर्जन आपराधिक मामले दर्ज हैं इसके द्वारा पीड़ित लोग भय आतंक आदि के प्रकरणों में शिकायत भी नहीं करते हैं इस शातिर अपराधी के कृतियों पर रोक लगाने के लिए राजस्व पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा अपराधिक तत्वों से प्राप्त की गई 2 ग्राम सभाओं में स्थित जमीनों एक मकान व वैगनआर का जिसकी वैल्यू बाजार में लगभग डेढ़ करोड़ आंकी गई है।

इन सब को जब्त करने की कार्रवाई की गई है भविष्य में भी इस प्रकार के अपराधियों को चिन्हीकरण करके और उनके द्वारा अर्जित की गई अवैध संपत्तियों को चिंतन कर उनकी जब्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी। इस जब्तीकरण की कार्यवाही में मौके पर सीओ सिटी पीयूष कुमार सिंह जी ने बताया आदर्श नगर में एक मकान व ग्राम में जमीन व कार को जब्त किया गया है इन लोगों को अदालत से चार-चार वर्ष की सजा भी सुनाई गई है और आगे भी इस तरह के अपराधियों पर कार्रवाई की जाएगी व एसओ कोतवाली देहात धर्म प्रकाश शुक्ला के साथ भारी मात्रा में पुलिस फोर्स तैनात रही व राजस्व कर्मी मौके पर मौजूद रहे।