रीना और पवन चोपड़ा करेंगे प्रियंका का कन्यादान

जोधपुर के उमेद भवन में इनकी शादी का कार्यक्रम आयोजित किया गया है .शादी की तैयारियां जोरो पर चल रही है . मीडिया रिपोर्ट के अनुसार शादी का कार्यक्रम 30 नवंबर से लेकर 3 दिसंबर तक रखा गया है . जोधपुर में जश्न का माहौल बना हुआ है क्योकि प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की शादी जोधपुर में संपन्न होगी .

प्रियंका की माँ ने शादी की रस्में शुरू होने से पहले घर में गणेश जी की पूजा की . इसी के साथ प्रियंका और निक की शादी की रस्मे शुरू हो गई . दोनों परिवार मेंहदी और संगीत सेरेमनी के लिए जोधपुर निकल चुके है . प्रियंका और निक की शादी भी दो रीति-रिवाजो से होगी . सूत्रों के अनुसार शादी पहले क्रिस्चियन परम्परा से होगी फिर हिन्दू रीति रिवाज से संपन्न होगी .

सन् 2013 में  प्रियंका के पिता लेट कर्नल डॉ अशोक चोपड़ा की मृत्यु हो गई थी. ऐसे में प्रियंका के फैंस ये जानने के लिए काफी बेकरार थे कि प्रियंका चोपड़ा का कन्यादान कौन करेगा और अब फैंस का इन्तजार ख़त्म हो गया है . बताया ये जा रहा है कि प्रियंका का कन्यादान परिणीति के माता-पिता रीना और पवन चोपड़ा करेंगे .