लखनऊ पुलिस ने पेश की सहिष्णुता की मिसाल

                                             इंस्पेक्टर हजरतगंज रसगुल्ले लेकर पहुंचे सीनियर सिटीजन के द्वार

रिपोर्ट :- अमित पांडेय
लखनऊ :- देश में जारी लॉक डाउन के चलते जहां एक तरफ लोग घरों में संक्रमण से बचाव के लिए दुबके बैठे हैं वहीं पुलिस इसी संक्रमण के बीच लोगों की लगातार मदद करती दिख रही है| इसी तरह का नजारा रविवार को हजरतगंज इलाके में देखने को मिला जहां इंस्पेक्टर हजरतगंज के मोबाइल फोन पर एक कॉल आई उधर से एक सीनियर सिटीजन फोन पर मौजूद थे उन्होंने इंस्पेक्टर से कहा “कि वह शुगर के मरीज हैं और उनका शुगर लेवल काफी कम हो गया है परिवार में कोई मौजूद नहीं है क्योंकि बेटा और बहू दोनों अमेरिका में रहते हैं बुजुर्ग ने कुछ सकूचाते हुए कहा कि मुझे काफी संकोच हो रहा है लेकिन मैं मजबूर हूं अगर आप रसगुल्ला उपलब्ध करा दें तो मेरी जिंदगी बच जाएगी|” इंस्पेक्टर संतोष कुमार सिंह ने तुरंत नरही चौकी इंचार्ज को सूचना दी और एक मिठाई की दुकान खुलवा कर रसगुल्ले की तत्काल व्यवस्था करवाई |इंस्पेक्टर और चौकी इंचार्ज भूपेंद्र सिंह रसगुल्ले के साथ बुजुर्ग के फ्लैट पर पहुंचे और अपने हाथों से उन्हें रसगुल्ला खिलाया इतना ही नहीं रसगुल्ला खाने के बाद उनकी शुगर लेवल की जांच भी करवाई और आश्वस्त होने के बाद ही वापस आए |88 वर्षीय आरके केसरवानी पुलिस की इस मदद से भावविभोर हो उठे|
लखनऊ पुलिस लॉकडाउन कि इस कठिन समय में सहिष्णुता की मिसाल बनी हुई है| अभी कुछ दिन पहले लखनऊ के एडीसीपी चिरंजीव नाथ सिन्हा ने भी एक सीनियर सिटीजन की एक फोन कॉल पर उनके घर जाकर दवा पहुंचाई थी और दवा के पैसे ही खुद ही चुकता किए थे| पुलिस कि इस प्रेम भरे व्यवहार की सोशल मीडिया पर भी जमकर तारीफ हो रही है|