शिक्षक दिवस पर क्षेत्र की विभिन्न शिक्षण संस्थानों में विविध कार्यक्रम किये आयोजित

रिपोर्ट : वीरेंद्र कुमार,रीडर टाइम्सपुरवा / उन्नाव :- शिक्षक दिवस पर क्षेत्र की विभिन्न शिक्षण संस्थानों में विविध कार्यक्रम आयोजित हुए, जिसमें शिक्षक-शिक्षिकाओं को उपहार देकर सम्मानित किया गया। प्राप्त विवरण के अनुसार स्थानीय श्रीमती राम रानी देवी चौरसिया पब्लिक स्कूल शिव विहार पुरवा में शिक्षक दिवस का कार्यक्रम धूम-धाम से मनाया गया। विद्यालय के छात्रों में काफी उत्साह देखने को मिला। संस्था के संस्थापक अध्यक्ष एवं पूर्व संस्कृत प्रवक्ता प्रेम नारायण चौरसिया ने भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति एवं द्वितीय राष्ट्रपति, प्रख्यात शिक्षाविद् डाॅ सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए छात्र-छात्राओं व शिक्षक-शिक्षिकाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि डॉ साहब के कृतित्व से हमें बहुत कुछ सीखना चाहिए और अपने कर्तव्यों एवं अधिकारों के प्रति संवेदनशील होना चाहिए। इस अवसर पर तहसीलदार रश्मि सिंह भी विद्यालय पहुंची।

विद्यालय की प्रबंधक एवं चौरसिया महासभा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष पूनम चौरसिया ने तहसीलदार महोदया का स्वागत किया। तहसीलदार रश्मि सिंह ने सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं का आभार व्यक्त करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। साथ ही उन्होंने कहा कि आप सभी शिक्षक राष्ट्र निर्माता हैं। आप अपनी भूमिका को बखूबी अंजाम देकर अध्ययनरत छात्रों को शिखर तक ले जाने में उनका मार्ग प्रशस्त करेंगे। इस दौरान विद्यालय संस्थापक प्रेम नारायण चौरसिया ने तहसीलदार रश्मि सिंह को विद्यालय की ओर से प्रतीक चिन्ह भेंट किया। सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं को तहसीलदार रश्मि सिंह के द्वारा उपहार वितरित किये गये। कार्यक्रम का शुभारम्भ सरस्वती जी की प्रतिमा पर एवं डाॅ सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर एवं पुष्प अर्पित कर किया गया। इसके अलावा केक काटकर जन्मदिन मनाया गया। विद्यालय संचालक रत्नम चौरसिया एडवोकेट ने सभी शिक्षकों व अतिथियों का आभार व्यक्त किया और उन्हें बधाइयां दी। इस अवसर पर प्रीतिमा, रागिनी, गौरव शर्मा, अभय गुप्ता, आवेश, श्रद्धा मिश्रा, सोनम, लक्ष्मी सोनी, पूजा, रोशनी यादव, राधा समेत सभी शिक्षक व कर्मचारी उपस्थित थे