संडीला के गांव में बीजेपी बूथ अध्यक्ष की इलाज़ के दौरान हुई लखनऊ में मौत,परिजनों में मचा कोहराम

संवाददाता आशीष गुप्ता

रीडर टाइम्स न्यूज़

संडीला में तीन दिन पूर्व कोतवाली संडीला पड़री गांव रामचंद्र की जमीनी विवाद में पड़ोसी लोगों के साथ मारपीट हुई। जिसमें युवक गम्भीर रूप से घायल हुआ था। और पुलिस ने घटना के दिन झगड़े की एफआईआर दर्ज की थी। वहीं इस झग़डे में रामचंद्र की आज लखनऊ के ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान मौत हो गई। हमले में घायल भाजपा बूथ अध्यक्ष की मौत ट्रामा सेंटर में 3 दिन बाद भाजपा नेता की मौत। दीवार खड़ी करने को लेकर हुआ था। गांव में पुलिस व पीएसी बल किया गया तैनात शव को आते देख ग्रामवासी हुए आक्रोशित और शव को गाड़ी से उतारकर जमीन पर रख कर कार्रवाई की मांग करने लगे इस मौके सीओ की कुछ लोगो झड़प भी हुई इस मौके सण्डीला पुलिस व पीएसी बल मौजूद रही शव को अंतिम सस्कार के लिए कहते दिखाई दिए लेकिन ग्रामवासी गिरफ्तारी को लेकर अड़े रहे किसी तरहः समझा बुझाकर मामले को शांत कराया। वही परिवार वालो का बुरा हाल है म्रतक की पत्नी व दो बच्चे छोड़ गए हैं जिनकी उम्र 5 से 6 साल के बीच में हैं। वही गर्भवती पत्नी का रो रो कर बुरा हाल है।