सांसद ने किया केन्द्रीय योजनाओं से सम्बंधित स्वीकृत प्रमाणपत्रों का वितरण

रिपोर्ट : देवेंद्र पाण्डेय ,रीडर टाइम्स

IMG-20181122-WA0035
बाराबंकीः बुधवार को आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आयोग्य योजना के अन्तर्गत जिलास्तरीय लाभार्थी कार्ड वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सतरिख में आयोजित लाभार्थी कार्ड वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहां मुख्यअतिथि के रूप में सांसद प्रियंका सिंह रावत ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस बीच कार्यक्रम में स्थानीय विधायक उपेन्द्र सिंह रावत सहित जिलाधिकारी उदयभानु त्रिपाठी, मुख्य चिकित्साधिकारी रमेश वर्मा तथा सी.एच.सी. अधीक्षक सुनील जायसवाल भी उपस्थित रहें। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए सांसद ने बताया कि केन्द्र सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों से समाज के हर वर्ग को फायदा पहुॅचा है।

 

इसमें मुख्यरूप से प्रधानमंत्री जनधन योजना, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, स्किल इण्डिया आदि लाभकारी योजनाओं से गरीब परिवारों को आर्थिक स्तर पर बड़ी मदद पहुॅची है। आज वह स्वयं को समाज में समानता की आभास करते हैं। इस दौरान कार्यक्रम में ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के गरीब परिवारों के कुल 18775 लाभार्थियों को स्वास्थ्य कार्ड वितरित किये।

 

वही दूसरी तरफ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जाटाबरौली में लाभार्थियों के बीच उपस्थित होकर उन्हें प्रधानमंत्री जन आयोग्य योजना के अन्तर्गत स्वास्थ्य कार्ड वितरित कियें। इस बीच कार्यक्रम में सांसद प्रतिनिधि राजेश वर्मा, उमेश मिश्र, परिपूर्णानन्द वर्मा, साकेत रावत, शिवस्वामी वर्मा, मण्डल अध्यक्ष दीपेश वर्मा, मण्डल महामंत्री अरूण वर्मा, रामकुमार गुप्ता, अनूप गुप्ता, बिन्द्रा प्रसाद, राजवंशी आदि भाजपा कार्यकर्ताओं सहित सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित रहें।

 

कार्यक्रम के समापन के बाद सांसद विकासखण्ड मसौली पहुॅची, जहां उन्होने प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत चयनित गरीब परिवारों की महिलाओं एवं पुरूषों को स्वीकृत प्रमाणपत्र वितरित किये। इस बीच सांसद ने उपस्थित जनसभा को सम्बोधित करते हुए केन्द्र सरकार की योजनाओं का का बखान किया। कार्यक्रम में खण्ड विकास अधिकारी सरिता गुप्ता भी उपस्थित रही। इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष विनीत वर्मा, देवीशंकर सोनी, रामसुरेश यादव सहित सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित रहें।