सिपाही कर्मियों ने दी मिसाल, महिला से बरामद हुए रुपए

रिपोर्ट : बी के अवस्थी, रीडर टाइम्स जयपुर: सिपाही का ज़िक़्र आते ही दिमाग में बिज़ली की गति से देश के लिए अपने प्राणों की बाज़ी लगाने वाले और कर्त्तव्य परायणता की मिसाल माने जाने वाले जवानों के अक्स सामने आ जाते हैं क्योंकि वे देश और समाज के लिए बलिदान देने से भी नहीं हिचकते।लेकिन प्रायः पुलिस के जवानों के लिए, जनता की राय इसके विपरीत रहती आई है, पर जब कभी पुलिसकर्मी जनहितकारी कार्य करते पाए जाते हैं तो उन्हें लोग हाथों हाथ साधुवाद देना भी नहीं भूलते, उनके कार्य की सराहना उन्मुक्त रूप से करते हैं।

आज फिर एक पुलिस के जवान का कार्य काबिलेतारीफ रहा, क्योंकि उसने अपने कार्य सीमा के पार जाकर , देश का सिपाही होने का फ़र्ज़ अदा किया।

.आजकल शहर में, ट्रैफिक पुलिस जयपुर की मुस्तैदी का दिखने लगा है असर

.संजय सर्किल पर ई रिक्शे में अलवर निवासी कविता चौधरी के पर्स में से निकले रुपए

.पीड़िता ने, चांदपोल संजय सर्किल पर तैनात यातायात पुलिस के हेड कांस्टेबल महेश पाल व कॉन्स्टेबल राजेश को की शिकायत

.यातायात पुलिसकर्मियों ने की सभी सवारियों से पूछताछ एक महिला से बरामद हुए रुपए

.महिला को किया संजय सर्किल थाने को सुपुर्द

.पुलिस उपायुक्त यातायात ने शाबाशी दी है।