सिलेंडर के बढ़ते दामों ने रसोई का बिगाड़ा बजट…

संवाददाता नमन श्रीवास्तव
रीडर टाइम्स न्यूज़
पिछले साल अगस्त में रसोई गैस सिलेंडर की रिफिलिंग की कीमत 650 रुपए थी। उसमें से सवा सौ रुपए सब्सिडी के रूप में वापस खाते में आते थे इससे सिलेंडर की रिफिलिंग 525 रुपए मे पड़ती थी। बाद में धीरे-धीरे लगभग हर महा रसोई गैस की कीमतों में वृद्धि की गई सिलेंडर की रिफिलिंग के दाम तो बढ़ रहे हैं। मगर सब्सिडी कम होती गई अब मात्र ₹18 सब्सिडी मिल रही है। पिछले साल से अब तक ₹252 की रसोई गैस सिलेंडर की रिफिलिंग में वृद्धि हो चुकी है। घर की औरतों का कहना है । कि रसोई गैस की कीमतें ऐसे ही बढ़ती रही तो वह 1000 के पर पहुंच जाएंगी। इसके अलावा अन्य खाद्य सामग्रियों की कीमतें भी लगातार उछाल आ रहा है। इसे रसोई का बजट बिगड़ गया है। इस पर सरकार को ध्यान देना चाहिए।