स्कूल नही तो वोट नही , मतदान का बहिष्कार

रिपोर्ट : मो0 अकील , रीडर टाइम्स

बहराइच : बहराइच रिसिया के डिहवा गांव के मजरा बेलभरिया के ग्रामीण आगामी लोकसभा चुनाव का बाहिष्कार कर रहे है . ग्रामीणों का कहना है कि उनके इलाके में जूनियर हाई स्कूल न होने के कारण मतदान का बहिष्कार कर रहें है .01

गामीणों ने एक रैली निकाल कर माँग की है . उनका कहना है कि हम सभी ग्रामीण अपने बेटे, बेटियां को उच्च शिक्षा हासिल करने के लिए कहा भेजे ? क्योंकि गांव में सिर्फ प्राथमिक विद्यालय है . क्षेत्र में दूर तक कोई पूर्व माध्यमिक विद्यालय नही है ग्रामीणों ने शिक्षा के अधिकार के तहत गांव जूनियर हाईस्कूल की मांग की है .1

ग्रामीणों के कुछ स्लोगन है –
हम लोंगों की यही पुकार , ग्राम में विद्यालय अबकी बार
हम सब का यह नारा, शिक्षा का अधिकार हमारा..
उच्च शिक्षा का हो पाल्य को ज्ञान,
तभी करेंगें हम मतदान..

सैकड़ों महिला पुरुष और बच्चों ने रैली निकाल कर पूरे गाँव भर में एक सुर में यही कहा कि जब मिलेगी उच्च शिक्षा तभी होगा मतदान .