हार्दिक पटेल गोंडा में गरजे,निशाने पर रही बीजेपी

WhatsApp Image 2019-05-04 at 12.53.58 PM

रिपोर्ट:- विनोद गिरि रीडर टाइम्स
गोंडा कांग्रेस के स्टार प्रचारक कल अवध क्षेत्र के गोंडा जनपद में एक सभा को संबोधित करते हुऐ युवा नेता हार्दिक पटेल ने कहा कि भाजपा ने पिछड़े व दलितों पर अत्याचार किया है। आंदोलन दबाने का काम किया है। वह मोदी के गुजरात से नहीं, सरदार वल्लभ भाई पटेल व महात्मा गांधी के गुजरात से आए हैं। भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सीबीआइ जैसी स्वायत्त संस्थाओं को भी प्रभावित करने का कार्य किया है। हार्दिक शुक्रवार को कांग्रेस प्रत्याशी कृष्णा पटेल के समर्थन में शहर स्थित जिगर मेमोरियल इंटर कॉलेज में आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे।

WhatsApp Image 2019-05-04 at 12.53.59 PM

उन्होंने कहाकि जब भी गुजरात में दलितों व पिछड़ों ने अपनी आवाज उठाने के लिए आंदोलन किया तो उन पर गोलियां चलाई गईं। मॉडल गुजरात की असलियत देखना हो तो अहमदाबाद व सूरत के बजाय वहां के गांवों की तस्वीर देखी जाए। 16 हजार गांवों में से सिर्फ 10 हजार में बिजली की सुविधा है। 55 लाख नौजवान बेरोजगार हैं। कांग्रेस ने किसानों का कर्ज माफ करने व बच्चों को कक्षा 12 तक मुफ्त शिक्षा देने का वादा किया है। जनता तय करेगी कि आरएसएस की सरकार चाहिए या संविधान के मुताबिक सरकार चाहिए। एक सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहाकि भाजपा के लोग मसूद अजहर को एयर स्ट्राइक में मारा जाना बता रहे थे तो वह कैसे जिदा हो गया? उसे तो फांसी दी जानी चाहिए। कांग्रेस के अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन नदीम जावेद ने चुटकी लेते हुए कहा कि रंगा-बिल्ला की सरकार है। उन्होंने संबोधन के दौरान चौकीदार चोर है के नारे भी लगवाए। कहाकि भाजपा ने केवल पूंजीपतियों की चौकीदारी की है।