सम्पन्न हुई भारतीय किसान यूनियन भानू की मासिक बैठक
                                May 05, 2019
                                                                
                               
                               
                                रिपोर्ट :- विनोद गिरि, रीडर टाइम्स

नजीबाबाद : नजीबाबाद में आज भारतीय किसान यूनियन भानू की मासिक पंचायत तहसील परिसर नजीबाबाद में हुयी । जिसमें बिजनौर जिला अध्यक्ष चौधरी बीर सिंह सहरावत के नेतृत्व में किसान अपनी समस्याओं को लेकर एकत्रित हुए और अपनी विभिन्न मांगों को शासन प्रशासन के सामने रखा और सभी समस्याओं से सम्बंधित एक ज्ञापन एसडीएम नजीबाबाद को सौंपा।

तत्पश्चात जिला अध्यक्ष चौधरी बीर सिंह सहरावत ने एसडीएम नजीबाबाद से कहा की  गेहूँ का भूसा पशुओं के चारे के काम आता है पर कुछ व्यापारी चंद रुपये के चक्कर में यह भूसा पेपर मिलो में बेखौफ होकर बेचा जा रहा है। अगर प्रशासन समय रहते भूसा, पेपर मिलो में जाना बंद नहीं करवाता  तॊ भाकियू भानू संगठन पेपर मिलों में तालाबंदी करके बडा आन्दोलन करने के लिए बाध्य होगा।  इसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।