सम्पन्न हुई भारतीय किसान यूनियन भानू की मासिक बैठक

रिपोर्ट :- विनोद गिरि, रीडर टाइम्स

kisan union 0

नजीबाबाद : नजीबाबाद में आज भारतीय किसान यूनियन भानू की मासिक पंचायत तहसील परिसर नजीबाबाद में हुयी । जिसमें बिजनौर जिला अध्यक्ष चौधरी बीर सिंह सहरावत के नेतृत्व में किसान अपनी समस्याओं को लेकर एकत्रित हुए और अपनी विभिन्न मांगों को शासन प्रशासन के सामने रखा और सभी समस्याओं से सम्बंधित एक ज्ञापन एसडीएम नजीबाबाद को सौंपा।

kisaan union

तत्पश्चात जिला अध्यक्ष चौधरी बीर सिंह सहरावत ने एसडीएम नजीबाबाद से कहा की  गेहूँ का भूसा पशुओं के चारे के काम आता है पर कुछ व्यापारी चंद रुपये के चक्कर में यह भूसा पेपर मिलो में बेखौफ होकर बेचा जा रहा है। अगर प्रशासन समय रहते भूसा, पेपर मिलो में जाना बंद नहीं करवाता  तॊ भाकियू भानू संगठन पेपर मिलों में तालाबंदी करके बडा आन्दोलन करने के लिए बाध्य होगा।  इसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।