कूड़ा प्रबंधन के सिखाए गए तौर तरीके, लोगो में उत्साह

रिपोर्ट :- विनोद गिरि , रीडर टाइम्स

muradabaad

मुरादाबाद : मुरादाबाद कें नगर पालिका परिषद में आज आशीष कुमार गोस्वामी के निर्देशन में बिलारी के सभा कक्ष में नगर पालिका के अधिकारियो, कर्मचारियो द्वारा सफाई मित्रों के लिये स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत ठोस अपशिष्ट प्रबन्धन नियम 2016 के अनुसार नगर में गीला कूड़ा, सूखा कूड़ा, व हर्जडस्ट कचरे को संग्रहण, परिवहन, पृथक करण व कम्पोस्टिकरण हेतू एक कार्यशाला का आयोजन किया गया।

muradabaad 0

जिसमे लोगो ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया एवं आएं हुऐ जनमानस में काफी उत्साह देखने को मिला। लोगो ने कूड़ा प्रबंधन के तौर तरीके बड़ी बारीकी से सीखा। अपने दैनिक जीवन में आत्मसात करने की प्रतिज्ञा ली।

muradabaad 00

जिसमें मुख्यरूप से अधिशासी अधिकारी बब्बन यादव, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक पवन कुमार, नीरज कर्णवाल, डिस्ट्रीक कोर्डिनेटर आशीष कुमार गोस्वामी वरिष्ठ लिपिक संजय सक्सैना, शाहिद हुसैन, अरविन्द प्रताप सिंह, कम्प्यूटर ऑपरेटर (एस0बी0एम0) रजनीश प्रताप सिंह, दीपक कुमार, आशु चैहान, सचिन चैधरी व सफाई नायक प्रदीप कुमार, ब्रजनन्दन, धर्मपाल, शिम्भू , बब्बन आदि मौजूद रहे।