Business News : कोटक महिंद्रा बैंक के CEO उदय कोटक ने पद से दिया इस्तीफा ,

रिपोर्ट – डेस्क रीडर टाइम्स

उदय कोटक ने प्राइवेट सेक्टर के कोटक महिंद्रा बैंक के प्रबंधक निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी के पद से तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दे दिया हैं कोटक महिंद्रा बैंक ने शनिवार दो सितम्बर को स्टॉक एक्सचेंज फाईलिंग में इस बात की जानकारी दी हैं। हलाकि बैंक के सीईओ और एमडी के रूप में उदय कोटक का कार्यकाल 31 दिसंबर 2023 को समाप्त हो रहा था। दिसंबर में इस पद पर उन्हें 15 साल पुरे हो जाते लेकिन उदय कोटक ने पहले ही पद छोड़ने का फैसला कर लिया।

उदय कोटक ने सोशल मिडिया पर पोस्ट किया
देश के सबसे रईस बैंकर उदय कोटक ने बैंक के बोर्ड को एक पत्र पोस्ट किया जिसमे लिखा मेरे पास अभी भी कुछ महीने बाकी हैं लेकिन मैने अपने निर्णय पर विचार किया हैं। बैंक में नई पीढ़ी के हाथो में कमान सौपने की प्रक्रिया को सुविधाजनक बनाने के लिए पद छोड़ रहे हैं।

उदय कोटक ने कहा – ऐसे में मेरा सबसे अधिक इस समय उत्तराधिकार योजना पर हैं और मेरी इच्छा इन सभी पदों पर बदलाव प्रक्रिया को आसान तरीके से पूरा करने की हैं। इसके लिए मैं अभी इस प्रक्रिया को शुरू कर रहा हूँ और खुद को सीईओ पद से हटा रहा हूँ।

बैंक ने बताया की ज्वाइड एमडी दीपक गुप्ता ३१ दिसंबर तक उदय कोटक की जिम्मेदारी संभालेंगे और साल 2024 में 1 जनरी 2024 से नए एमडी और सीईओ की मंजूरी के लिए बैंक ने आरबीआई के पास आवेदन किया हैं।

रबी नियमो का असर –
कोटक महिंद्रा बैंक आज देश का तीसरा सबसे बड़ा प्राइवेट बैंक हैं। उदय कोटक ने सात 10985 में एक नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी ( एनबीएफसी ) के रूप में इस संसथान की शुरुआत की थी जो उदय कोटक भी म्हणत से आगे चलकर एक बैंक बन गया और तभी से उदय कोटक ने बैंक के प्रति बहुत अच्छे से अपना दायित्व निभाया। जोकि 2023 में यहाँ बैंक कॉमर्शियल लेडर बन गया। उदय कोटक का कहना हैं की जिस इन्वेस्टर ने 1985 में बैंक में 10.000 रूपए का निवेश किया था। और अब इसकी वैल्यू ३०० करोड़ रूपए हो गई हैं। जिसमे 26%प्रतिशत उदय कोटक की हिस्सेदारी हैं।

उदय कोटक का नेटवर्थ कितना –
कोटक महिंद्रा बैंक के उदय कोटक ६४ अगले कुछ साल में रिटायर हो सकते हैं उदय कोटक की टोटल 13.4बिलियन डॉलर यानि 1.10 लाख करोड़ रुपए हैं।